अध्यक्ष सोनू जीनगर ने 32 वीं बार किया रक्तदान
अध्यक्ष सोनू जीनगर ने 32 वीं बार किया रक्तदान
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
शौकत सोलंकी
बालोतरा । जिला अस्पताल में भर्ती ज़रूरतमंद रेखा देवी जीनगर, गीता देवी, नरोनी देवी, सुनील, पूजा देवी, पुनकी देवी और निजी हॉस्पिटल में भर्ती मोहिनी देवी को ए पॉजिटिव रक्त की आवस्यकता पड़ने पर परिजनों ने रामदेव रक्त कोष सेवा संस्थान को सुचना दी। सुचना मिलने पर अध्यक्ष सोनू जीनगर ने बताया कि रक्तवीर जगदीश डूडी के जन्मदिन पर शनिवार को 11 युवाओं ने रक्तदान किया जिसमे रक्तदाता सोनू जीनगर, मुकेश धोबी खाटवा, गनपत जीनगर, थानाराम भील जसोल, दिक्षित वैष्णव, धुडा राम भील कीटनोद, जसवंत, दिलीप, सरवन कुमार, अशोक कुमार, गजेंद्र मेवा नगर ने रक्तदान किया।
जगदीश डूडी ने रामदेव रक्त कोष सेवा संस्थान का दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी युवाओं को ऐसे नेक कार्य में हमेशा जन्मदिन पर फिजूल खर्ची बंद कर और रक्तदान जेसे पुण्य कार्य में हमेशा अपना योगदान दें और अध्यक्ष सोनू जीनगर ने स्वयं अपने जीवन में 32 वा रक्तदान किया।
इस दौरान अध्यक्ष सोनू जीनगर, किशोर मचरा, रामस्वरूप भादु, वीरू राणा, हीरा लाल भील, रमेश फौजी पारलु, दीपक तरड, नरपत सऊ, अशोक भील, रणछोड़ जीनगर, मनीष जीनगर, गजेंद्र मेवानगर आदि मौजूद रहे।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0