बोलीं- लाइफ पार्टनर चूज करने की उनकी अप्रोच लॉजिकल है, ऑप्शंस एक्सप्लोर करना जरूरी
बोलीं- लाइफ पार्टनर चूज करने की उनकी अप्रोच लॉजिकल है, ऑप्शंस एक्सप्लोर करना जरूरी
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
करण जौहर का बेहद पॉपुलर शो 'कॉफी विद करण' आजकल सुर्खियों में है। 26 अक्टूबर से ये शो डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा रहा है। करण के इस चैट शो के पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को देखा गया था। इस दौरान दीपिका ने ओपन रिलेशनशिप को लेकर बात की थी।
दीपिका ने कहा था कि वे कुछ समय के लिए किसी कमिंटमेंट में नहीं पड़ना चाहती थीं और सिंगल रहना चाहती थीं। वे और रणवीर एक दूसरे से कहीं न कहीं कमिटेड थे, लेकिन दीपिका फिर भी किसी दूसरे से मिलने के लिए फ्री थीं। दीपिका के इस स्टेटमेंट को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था।
दीपिका का अप्रोच लाइफ पार्टनर चूज करने के लिए लॉजिकल है
ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में दीपिका के इस स्टेटमेंट के लिए अपना सपोर्ट जाहिर किया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के कॉलम की लिंक शेयर की। ट्विंकल ने लिखा- दीपिका का इस तरह का अप्रोच काफी महिलाओं के लिए पॉजिटिव साबित हो सकता है।
उन्होंने आगे कहा- भारत में एक 'मांगलिक' लड़की से एक्सेप्ट किया जाता है कि वो किसी पेड़ या डॉग से शादी कर ले। वहीं अगर सेम जेंडर के दो लोग आपस में शादी कर लें, तो वो भी लोगों को एक्सेप्टेड नहीं होता। आगे ट्विंकल ने अपनी बिल्डिंग का एक किस्सा शेयर करते हुआ बताया कि एक 'मांगलिक' लड़की को 'पॉमेरियन डॉग' से शादी करनी पड़ी थी। वहीं झारखंड के एक केस में मांगलिक लड़की ने 'शेरु' नाम के डॉग से शादी की थी। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि लड़की की कुंडली में जो भी बला (मंगल दोष की वजह से) है, वो चली जाए। दोष जाने के बाद लड़की शादी करके खुशनुमा जीवन बिता सकेगी। उन्होंने आगे दीपिका के सपोर्ट में लिखा- दीपिका का अप्रोच लाइफ पार्टनर चूज करने के लिए बिल्कुल लॉजिकल है।
ट्विंकल ने ऑप्शंस एक्सप्लोर करने की अहमियत बताई
ट्विंकल ने आगे लिखा- अगर आप अपने घर के लिए एक काउच (सोफा) लेने भी जाते हैं, तो शॉप में अच्छी तरह से ऑप्शंस एक्सप्लोर करते हैं। आप देखते हैं कि काउच कितना अच्छा और मुलायम है। काउच का फैब्रिक आपकी स्किन के लिए सही है या नहीं। आइरनी है कि काउच को लेकर हम इतना एक्सप्लोर करते हैं और जब बात लाइफ पार्टनर की आती है तो कुछ नहीं। बस एक जो ऑप्शन होता है, उसी से शादी कर लेते हैं।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0