संवाददाता बाड़मेर बाड़मेर। राजस्थान जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील की अनुशंसा पर प्रदेश कार्य कारिणी का विस्तार करते हुए राजकीय बालिका छात्रावास बाड़मेर की अधीक्षक डॉ. तारा चौधरी को राजस्थान जाट महासभा महिला प्रकोष्ठ बाड़मेर की जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया। डॉ. तारा चौधरी बाड़मेर में बालिका शिक्षा की अग्रदूत, महिलाओं की प्रेरणा स्रोत, सशक्त महिला नेतृत्व की धनी और बालिका और महिलाओं से संबंधित किसी भी प्रकार से मदद को तत्पर रहती है। डॉ. चौधरी का किया सम्मान: डॉ. चौधरी राजस्थान जाट महासभा के साथ-साथ कुंभाराम आर्य किसान फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष, गरीबों की सेवा को तत्पर उत्थान संस्थान बाड़मेर की निदेशक, शारीरिक शिक्षक संघ बाड़मेर की जिला महिला महामंत्री का दायित्व भी निभा रही है। शिक्षा के साथ-साथ जनकल्याणकारी संस्थाओं से जुड़ी हुई है। डॉ. तारा चौधरी बालिका शिक्षा, महिला उत्थान, नारी शक्ति और समाज कल्याण से संबंधित कार्य के लिए जिला स्तर पर दो बार सम्मानित भी हो चुकी है। नारी शक्ति अवार्ड, राष्ट्रीय स्वर्ण हिन्द अवार्ड से भी सम्मानित हो चुकी है। डॉ.चौधरी के जिला अध्यक्ष बनने पर सभी ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी तथा माल्यार्पण और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।