शौकत सोलंकी बायतु। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बायतु का नगर सम्मेलन खेमा बाबा मंदिर बायतु में आयोजित हुआ जिसमें एबीवीपी की नवीन कार्यकारणी की घोषणा की गई। नगर सम्मेलन में संगठन मंत्री अभिमन्यु का प्रवास रहा जिसमें पिछले वर्ष की संगठन की गतिविधियों पर चर्चा हुई व आगामी कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ योजना बनाई। एबीवीपी जोधपुर प्रान्त खेल गतिविधि प्रमुख हरिसिंह कड़वासरा ने नवीन कार्यकारणी की घोषणा करते नगर अध्यक्ष भरत शर्मा, नगर मंत्री ओमप्रकाश सारण, नगर उपाध्यक्ष श्रवण बैरड़, नगर सहमंत्री सुरेश बेनीवाल, ठाकराराम कड़वासरा, दिनेश पंवार, जितेन्द्र खिचड़, खेल प्रमुख सतीश मुढ़ व नगर विद्यालय प्रमुख मनोज धतरवाल, नगर छात्रावास प्रमुख प्रकाश लीलड़, नगर सोशल मीडिया प्रमुख नरपत खिचड़, सहप्रमुख नरेश देवासी, SFD प्रमुख ओमप्रकाश सियाग व SFS प्रमुख जयकिशन सियोल एवं कलामंच संयोजक रामु चौधरी व कार्यकारिणी सदस्य रुपकिशोर बाना, स्वरुप सिंह, ओमप्रकाश कड़वासरा, नरेश बलवान, घनश्याम धतरवाल, पुनाराम, सुनिल, भंवरी, शांति सारण, प्रेम पालीवाल की घोषणा हुई। इस दौरान संगठन मंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ संगठन के कार्यक्रमों को करने की बात कहीं एवं खेल गतिविधि प्रमुख हरिसिंह कड़वासरा ने नवीन कार्यकारणी के सदस्यों को दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।
टिप्पणियाँ 0