संवाददाता कानु सोलंकी सिवाना। स्थानीय महाविद्यालय में यशस्वी मुख्यमंत्री के मिशन 2030 के आदेशानुसार कॉलेज शिक्षा जयपुर के निर्देशन में सोमवार को कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उपखंड क्षेत्र के मोकलसर एम बी पी निजी महाविद्यालय के कार्यक्रम प्रभारी डॉ पीयूष ने बताया की राजस्थान सरकार एवं आयुक्तालय के विजन 2030 के समन्वय कार्यक्रम के तहत स्थानीय महाविद्यालय में मिशन राजस्थान 2030 के तहत निबंध लेखन प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं चित्र प्रदर्शनी कर विद्यार्थियों को राजस्थान सरकार के अग्रणी कदम मिशन 2030 में विद्यार्थियों के सुझाव संबंधी प्रपत्रों को भरवाया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय महाविद्यालय के लगभग 42 नियमित विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमे से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को महाविद्यालय स्तर पर पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा। समेकित निबंध लेखन में विजेता प्रथम द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को जिला नोडल कॉलेज में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा। भाषण प्रतियोगिता का आयोजन आयुक्तालय के मिशन 2030 की नियत तिथि को संपन्न किया जायेगा। डॉ पीयूष ने बताया की यह कार्यक्रम राज्य सरकार की विजन डॉक्यूमेंट 2030 के लिए अहम भूमिका का निर्वहन करेगा जिसने सरकारी योजनाओं के सुदृढ़ीकरण एवं सुधारात्मक विचारों पर अमल कर उसे सरकार द्वारा योजनाओं के साथ सम्मिलित किया जायेगा जिससे राजस्थान देश का अग्रणी राज्य बन सके। वही डॉ. पीयूष ने बताया कि आज मंगलवार को महाविद्यालय में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस पर कई गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।