शहीद स्वास्थ्य कर्मियों की याद में राज्य स्तरीय डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का बाड़मेर में आयोजन गर्व और गौरव की बात : डीके सिंह
शहीद स्वास्थ्य कर्मियों की याद में राज्य स्तरीय डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का बाड़मेर में आयोजन गर्व और गौरव की बात : डीके सिंह
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता बाड़मेर
बाड़मेर । मारवाड़ युवा विकास संस्थान के तहत मारवाड़ क्रिकेट क्लब द्वारा संजय स्टेडियम में चल रहे छह दिवसीय राज्य स्तरीय चतुर्थ कोरोना वॉरियर्स नर्सेज व पैरा मेडिकल डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मुख्य साउथ वेस्ट माइंस के सीएसआर मैनेजर डीके सिंह के मुख्य आतिथ्य, राजकीय चिकित्सालय के शिशु रोग विभागाध्यक्ष डा हरीश चौहान की अध्यक्षता, आरएनयू प्रदेशाध्यक्ष देवाराम चौधरी, नर्सिंग अधीक्षक सुरेश कुमार छंगाणी, नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर के प्राचार्य शंकर भवानी, बीएससी नर्सिंग के प्रधानाध्यापक लिखमाराम चौधरी, उप प्राचार्य मंगलाराम विश्नोई, आरएनयू जिलाध्यक्ष मूल शंकर सहारण, पूर्व जिला अध्यक्ष उदयपुर प्रवीण आमेठा, पूर्व नर्सिंग संभागीय अध्यक्ष नरेश पूर्विया, मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के सचिव आदिल भाई, बॉल बेड मिंटन के एडवोकेट अमित बोहरा, हॉकी संघ के मदनसिंह चूली, सीनियर नर्सिंग अधिकारी तुलसा राम चौधरी व संतोष सहारण के विशिष्ठ आतिथ्य में खेला गया।
मारवाड़ युवा विकास संस्थान के अध्यक्ष अनिल पंवार ने बताया कि उदयपुर के कप्तान दिलीप यादव व जोधपुर के कप्तान नरेश नवल के बीच फाइनल मैच का टॉस अंपायर बृजेश जोशी किया। जिसमें उदयपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
मीडिया प्रभारी अबरार मोहम्मद ने बताया आरएनटी उदयपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 107 रन बनाए। जिसके जवाब में सनसिटी जोधपुर ने 12 ओवर में 7 विकेट पर 103 रन ही बना सकी। अंतिम मुकाबले में आरएनटी उदयपुर ने जोधपुर को पांच रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस मैच के मैन ऑफ द सिरीज़ व बेस्ट बेट्स मैन प्रशांत सोनी रहे। वहीं टूर्नामेंट के बेस्ट बौलर थार वॉरियर्स बाड़मेर के भैरू चौधरी रहे।
सेमीफाइनल मुकाबला:
सचिव अजयनाथ गोस्वामी ने बताया कि अंतिम दिन दो सेमीफाइनल मुकाबले हुए। जिसमें पहला थार वॉरियर्स बाड़मेर और आरएनटी उदयपुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर उदयपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 12 ओवर में 5 विकेट 106 रन बनाये। जिसके जवाब में थार वाररिर्स की टीम ने 12 ओवर 9 विकेट खोकर 62 रन ही बना सकी। उदयपुर ने 44 रन से यह मुकाबला जीता। इसमें उदयपुर टीम के मैन ऑफ द मैच प्रशान्त सोनी रहे।
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला
सनसिटी जोधपुर व बिकाना रॉयल्स बीकानेर के बीच खेला गया। जिसमें जोधपुर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 5 विकेट 87 रन बनाए। जिसके जवाब में बीकानेर 12 ओवर में 4 विकेट पर 86 रन ही बना सकी और 1 रन से मुकाबला हार गई। इसमें जोधपुर टीम के मैन ऑफ द मैच हेमन्त शर्मा रहे।
थार वॉरियर्स का हुआ सम्मान:
इस दौरान मारवाड़ क्रिकेट क्लब व थार वॉरियर्स बाड़मेर के अध्यक्ष व संयोजक अनिल पंवार, प्रमोद डउकिया, श्रवण देथा, कप्तान दिलीप खोरवाल, दीपेश शर्मा, लक्ष्मण जीनगर, मनमोहन परिहार, श्याम सुंदर, अजयपाल सिंह, मनोज सोनी, हनुवंत सिंह, मोहनसिंह, राजेंद्र सिंह पायका कलां, दमाराम जोगेश, भैरू चौधरी, खैराज सेजू, जसपाल डाभी, कमल किशोर, मीडिया प्रभारी अबरार मोहम्मद, सचिव अजयनाथ गोस्वामी, सुरेश खींची, हरीश बॉस, सीनियर नर्सिंग अधिकारी गणेशमल खत्री, मीना पंवार, दीपा नायर, पवन पंवार, जय परमार, विक्रम सिंह व भोजन प्रभारी मदनसिंह व दमाराम को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
शहीद स्वास्थ्यकर्मी परिवार का हुआ सम्मान:
इस दौरान अतिथियों द्वारा कोरोना महामारी में ड्यूटी के दौरान अस्पताल में कार्यरत सीनियर नर्सिंग अधिकारी स्वर्गीय लूणकरण सोनी, स्वर्गीय सुरेश जोशी, निंबाराम भादरेश व पीएमओ ऑफिस में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जगदीश जोशी व सुदर्शन सिंह के परिवार सदस्यों को साल ओढ़ाकर व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
एम्पायर्स का हुआ सम्मान:
इस दौरान छह दिन चले डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में निर्णायक एम्पायर्स भूमिका में अनिल जोशी, दिनेश खत्री, बृजेश सांचौरा, भीमसिंह, शांतिप्रकाश गोड, रमेशइंद्र गौड़, गैनाराम, दीपाराम बंजारा, जगपाल सिंह पूनिया, प्रवीण खत्री, सीताराम बिजानिया, उदयसिंह, विशाल सिंह सहित डीसीए कोच रूगाराम चौधरी का मारवाड़ युवा विकास संस्थान द्वारा मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
दिवंगत नर्सेज व पैरा मेडिकल की याद में राज्य स्तरीय डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन बाड़मेर के लिए गर्व और गौरव:
इस अवसर पर मुख्य अतिथि साउथ वेस्ट माइंस के मैनेजर डीके सिंह ने मारवाड़ युवा विकास संस्थान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना वॉरियर्स की स्मृति में राज्य स्तरीय नर्सेज व पैरा मेडिकल डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन बाड़मेर जिले में करना बेहद गर्व और गौरव की बात है। डा हरीश चौहान ने कहा कि ने कहा कि कोरोना काल में शहीद हुए मेडिकल कॉलेज के दिवंगत साथियों की याद में क्रिकेट टूर्नामेंट का मैत्री पूर्ण आयोजन सच्ची श्रद्धांजलि है।
मारवाड़ क्रिकेट क्लब के संयोजक अनिल पंवार ने भीलवाड़ा के सेवानिवृत सीनियर नर्सिंग अधिकारी दिनेश सोनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भीलवाड़ा की पहल पर कोरोना महामारी के दौरान चिकित्सा के क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए स्वास्थ्य कर्मियों की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की गई। जिसे मारवाड़ युवा विकास संस्थान बाड़मेर द्वारा लगातार जारी रखते हुए चतुर्थ राज्य स्तरीय नर्सेज व पैरा मेडिकल क्रिकेट टूर्नामेंट करवाएं गए है। वहीं पंवार ने संजय स्टेडियम के सहयोग के लिए जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष देवाराम चौधरी का आभार व्यक्त किया। वहीं इस दौरान सेंटर के प्रिंसिपल शंकर भवानी, एडवोकेट अमित बोहरा, मदनसिंह चूली, आदिल भाई ने भी अपने विचार प्रकट व्यक्त किए। टूर्नामेंट के दौरान छह दिन तक ऑनलाइन व यू ट्यूब सहित कोमेटर के रूप में जीतू विश्नोई व रामदेव लाइट डेकोरेशन धोरीमन्ना का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी अबरार मोहम्मद ने किया। स्वागत व आभार लक्ष्मण जीनगर व अनिल पंवार ने किया।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0