संवाददाता गिड़ा गिड़ा। क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत चीबी में गोगाजी के मंदिर में प्रति वर्ष भाद्रपद शुक्ल नवमी को भरा जाता है शनिवार शाम को रात्रि जागरण रखीं गई। रविवार को भव्य मंदिर परिसर में मेला भरा गया। जिसमें दूर-दूर से कई श्रद्धालुओं ने दर्शन कर मन्नते मांगी। कई भोपे घूमे, इस मेले में ग्राम पंचायत चीबी के समस्त ग्रामीणों की ओर से मेले की संपूर्ण आयोजन किया गया। जिसमें भजन कीर्तन रामचंद्र चिनिया चीबी की ओर से शानदार प्रस्तुतियां दी।
टिप्पणियाँ 0