मेजर दलपत सिंह शेखावत का 105 वां बलिदान दिवस मनाया, शौर्य महासम्मेलन के रूप में जोधपुर में रावणा राजपूत समाज का शक्ति प्रदर्शन संवाददाता गिड़ा गिड़ा। हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत के 105 वें बलिदान दिवस के मौके पर रावणा राजपूत समाज का राज्य स्तरीय कार्यक्रम रावण का चबूतरा जोधपुर में आयोजित किया गया। बलिदान दिवस को शौर्य महासम्मेलन आयोजित कर राजस्थान भर से रावणा राजपूत समाज के लोगों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में गिड़ा से हजारों समाज बंधुओ ने भी भाग लिया। गिङा ब्लाक युवा अध्यक्ष गणपतसिंह कानोङ ने बताया कि शौर्य महासम्मेलन के मुख्य वक्ता मनजीतपाल सिंह सांवराद ने कहा कि देश आजाद होने के 75 वर्ष बाद भी रावणा राजपूत समाज को जो हक मिलना चाहिए था, वह नहीं मिल पाया है। देश की दोनों राजनीतिक पार्टियों ने रावणा राजपूत समाज को ठगने का काम किया है। रावणा राजपूत समाज को एक नाम से जाना जाए। इसलिए राजस्व रिकार्ड में नाम शुद्धिकरण करना होगा, रावणा राजपूत सहित अन्य मूल पिछङा वर्ग की अति पिछङी जातियों को अलग से आरक्षण दिया जाए। राज्य ही नही अपितू देशभर मे जातिगत जनगणना की जाए। राजनीति में उचित लाभ नहीं दिया गया तो, आने वाले समय मे समाज उचित निर्णय करेगा। समाज दोनों पार्टियों से पीड़ित है। समाज से बढ़कर कुछ नहीं है, समाज संगठित होगा, तो सभी राजनीतिक पार्टियां चलकर समाज के पास आएगी। कार्यक्रम मे गिङा ब्लाक से तहसील अध्यक्ष बलवंतसिंह वीदा, युवा समाजसेवी प्रकाशसिंह प.स.सदस्य गिङा, दलपतसिंह केसुबला, कवराजसिंह कानोङ, रावतसिंह उतरनी, कल्याणसिंह चौहान, करनसिंह चौहान तेजसिंह, देवीसिंह गोगादेव, पुनमसिंह गौङ, जुगतसिंह खोखसर, भागीरथसिंह, खेतसिंह, जोगसिह, खेतसिंह पंवार, देवीसिंह सोलंकी, नकतसिंह सोलंकी, देवीसिंह केसुबला, ओमसिंह चौहान, मोहनसिंह सोलंकी, सरुपसिंह, राजुसिह,सवाईसिंह कानोङ, आईदानसिंह धाधॅल, राणुपालसिंह, ओमसिंह सहित गिड़ा से हजारो समाज बन्धुओ ने भाग लिया।