संवाददाता चन्दन चौधरी गिड़ा। 67वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष के छात्रा वर्ग कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय साईयों की ढाणी जोगासर बायतु में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में छात्रा 17 वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लेगों की ढाणी निंबा की ढाणी ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया एवम तीन खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन होने पर टीम का विद्यालय पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया। अवसर पर प्रधानाध्यापक विजय सिंह, अन्नाराम डउकिया, हनुमान राम जानी, महेंद्र कुमार सहित शिक्षक ग्रामीण जन मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ 0