गौसे आजम अब्दुल कादिर जिलानी के दरगाह कर्बला शरीफ जियारत करने के लिए जिलानी जमात का जत्था बाड़मेर से बगदाद के लिये रवाना हुआ।
गौसे आजम अब्दुल कादिर जिलानी के दरगाह कर्बला शरीफ जियारत करने के लिए जिलानी जमात का जत्था बाड़मेर से बगदाद के लिये रवाना हुआ।
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता बाड़मेर
बाड़मेर । जिलानी जमात के चिफ खलीफा हाजी सखी मोहम्मद कादरी के नेतृत्व में मदनी टूर बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर भामाशाह समाजसेवी जोगेद्र सिंह चौहान ने इनके माला पहनाकर पवित्र यात्रा की शुभकामनाएं दी। पूर्व राज्य मंत्री अशरफ अली ने मुकद्दर ज्यादा की मुबारकबाद दी, समाजसेवी जोगेंद्र सिंह चौहान ने कहा पवित्र स्थान पर जाकर जिला, प्रदेश और देश की खुशहाली की कामना करे, हमारे मुल्क में हमेशा भाईचारा-अमन शांति रहे। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री अशरफ अली ने कहा हर मुसलमान की ख्वाहिश होती है ऐसे पवित्र जगह की दीदार करने की आप खुश किस्मत लोग हैं आपको यह यात्रा नसीब हो रही है वहां जाकर पूरे मुल्क की खुशहाली के लिए दुआ करें। इस मौके पर जिलानी जमात के चिफ खलीफा सखी मोहम्मद बिसासर, खलीफा मोहम्मद यामीन खा कादरी देताणी, हयात खा, बिसासर, तालब खा सिहार खलीफा, चांदण, भुणीया, जुमा खा धोबली, जुसब खा भुणीया, खलीफा अहमद बामनोर, अलु खा बिसासर, मिर हसण, सुर चंद, इब्राहीम भलीसर, खलीफा अहमद कुंदन पुरा, साहेब खा कुंदन पुरा, खमीसा खा कुंदन पुरा, सतार खा भाटाला, मोहम्मद हनीफ खोखा, लतीफ खा भाटाला, अनवर खा सिहार, मोलवी अनवर कादरी, अली भादरना, हसन भादरना, खलीफा कुर्बान बिसासर उपस्थित रहे।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0