संवाददाता गिड़ा गिड़ा। हाईफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत देवली के 105 वें बलिदान दिवस पर केसूम्बला भाटियान के रावणा राजपूत समाज की महिलाओं और बालिकाओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर,पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व देश भक्ति के मंगल गीत गाए। दलपत सिंह केशुम्बला ने बताया की 23 सितंबर को जोधपुर में आयोजित शौर्य सम्मेलन में भाग लेकर लौटने के बाद समाज की महिलाओं एवं बालिकाओं ने अपने गांव केशुंबला भाटियान में हायफा-हीरो दलपत सिंह देवली के 105 वें बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
टिप्पणियाँ 0