संवाददाता चन्दन चौधरी गिड़ा। क्षेत्र के खोखसर पश्चिम ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित जिला स्तरीय खो-खो छात्रा 17,19 वर्ग के प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व राजस्व मंत्री बायतु विधायक हरीश चौधरी एवम जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी के आथित्य में हुआ। कार्यक्रम में बालोतरा जिले की 43 टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चौधरी ने कहा की खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। इस दौरान विधायक चौधरी ने ग्राम पंचायत खोखसर पश्चिम में विभिन्न विकास कार्यों में खोखसर पश्चिम पुस्तकालय का उद्घाटन, ग्राम पंचायत भवन, खोखसर पश्चिम में सभागार हाल का उद्घाटन, सऊओं की बेरी में खेल मैदान निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान पूर्व प्रधान लक्ष्मण राम डेलू, पूर्व उपप्रधान टीकमाराम लेगा, सरपंच चुनाराम जाखड़, हीरा की ढाणी सरपंच विरधाराम सियाग, जवाराराम बेरड़, पंचायत समिति सदस्य गोकलराम गोदारा, ACBEO सतीश कुमार लेगा, सहित जनप्रतिनिधी, शिक्षकगण,ग्रामीण, खिलाड़ी उपस्थित रहे।