संवाददाता चन्दन चौधरी गिड़ा। कांग्रेस वर्किंग कमेटी सदस्य, बायतु विधायक हरीश चौधरी ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्मित ग्राम पंचायत मेघवालों की बस्ती का लोकार्पण कर आम जन को विकास कार्यों की सौगात दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरीश चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत विकास की धूरी है आमजन के विकास की पहली कड़ी ग्राम पंचायत होती है। कार्यक्रम में जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, प्रधान जानकी चौधरी, सरपंच शैलेंद्र मेघवाल सहित आमजन, ग्रामीण उपस्थित रहे। इसी क्रम में ग्राम पंचायत सवाऊ मूलराज के नवकर्मोनंत्त राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धेतालर का विधायक चौधरी ने लोकार्पण कर नवनिर्मित कक्षा कक्षा का फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की विद्यालय क्रमोन्नत से दूर दराज से आने वाले छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर गांव ढाणी का नाम रोशन करेंगे। शिक्षा विधार्थियों को समग्र विकास और सामाजिक प्रगति की ओर ले जाती है। अवसर पर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, प्रधान जानकी चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि नगाराम सारण, मंगनाराम सियाग, युवा नेता दिनेश कुमार सियाग सवाऊ मूलराज सहित आमजन, ग्रामीण उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ 0