राजकीय अस्पताल में भर्ती सर्प दंश मरीज हारुण खान, वली खान बिबाड़ा के लिए फ्रैश ब्लड की जरूरत पड़ने पर ह्यूमैनिटी रक्त एवं सेवा सोसायटी से संपर्क किया।
राजकीय अस्पताल में भर्ती सर्प दंश मरीज हारुण खान, वली खान बिबाड़ा के लिए फ्रैश ब्लड की जरूरत पड़ने पर ह्यूमैनिटी रक्त एवं सेवा सोसायटी से संपर्क किया।
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवादाता बाड़मेर
बाड़मेर । सोसायटी ने सोशल मिडिया ग्रुप में मैसेज डाला तो तुरंत कांस्टेबल हरजीराम ने पुलिस थाना सिटी कोतवाली बाड़मेर ने ड्यूटी के दौरान तुरंत पहुंच कर रक्तदान कर दोहरी भूमिका निभाई, इसी प्रकार प्रशान्त जैन पुत्र राजीव कुमार जैन बाड़मेर ने पहली बार रक्तदान किया अपनी कुलदेवी संच्चियाय माता के जन्म दिवस के उपलक्ष में रक्तदान कर यह पुण्य का काम किया। इसी प्रकार भगवती बरवड़ जीएनएम के जन्मदिवस पर भाई गोपाल बरवड़ ने रक्तदान कर जन्मदिन की बधाई दी व मानव सेवा कार्य किया। रक्तदाताओं ने कहां हमारे द्वारा किए गए नेक कार्य रक्तदान से तड़पते हुए मरीजों की जिंदगी बचेगी, यही दुआएं हमारे लिए हर संभव काम आएगी। सब युवा साथीयों से आग्रह इस नेक कार्य के लिए सोसायटी से जुड़े मानव सेवा के सहभागी बने, सोसायटी संयोजक ने बताया अब रक्तदाता एक्टिव हो गए हैं, हर अच्छे दिन को रक्तदान जैसा नेक कार्य मना रहे हैं। इस दौरान ह्यूमैनिटी रक्त एव सेवा सोसायटी संयोजक भूटा खान जुनेजा, रक्तदाता मनोहर मंडोरा, अजय नाथ मालानी ब्लड, अनिता महीला संगठन, सोसायटी से एलियास खान, ब्लड बेंक लैब टेक्नीशियन धर्म नारायण चौधरी, ललित मोहन किरी, सुरेन्द्र सिंह राठौड़ सहित मौजूद रहे।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0