आप ने भगवानसिंह लाबराऊ को उतारा, बीजेपी ने अब तक नहीं किया प्रत्याशी घोषित
आप ने भगवानसिंह लाबराऊ को उतारा, बीजेपी ने अब तक नहीं किया प्रत्याशी घोषित
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
बाड़मेर : बाड़मेर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने 3 बार के विधायक मेवाराम जैन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। शुक्रवार को मेवाराम जैन हजारों समर्थकों के साथ रैली निकालकर बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया। जिसके बाद जैन ने 4 फॉर्म के आधार पर 16 समर्थकों के साथ उपखंड मजिस्ट्रेट के कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। मेवाराम जैन के कार्यालय से निकली नामांकन रैली विवेकानंद सर्किल, अहिंसा सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। जिसमें हजारों की तादात में समर्थक मौजूद रहे।
मेवाराम जैन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गहलोत सरकार ने पिछले 5 साल में जमकर विकास कार्य किया है। साथ ही आम जनता को राहत देने की कोशिश की है। तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं की बदौलत इस बार कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी। जैन ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि बीजेपी को बाड़मेर में कोई प्रत्याशी तक नहीं मिल रहा है। हर रोज नए-नए नाम सामने आ रहे हैं। लेकिन, भाजपा अपना प्रत्याशी अभी तक घोषित नहीं कर पाई है और जिस तरह से बाड़मेर के आमजन का अपार समर्थन मुझे मिल रहा है बीजेपी चाहे किसी को भी मेरे सामने उतार दे मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
आम आदमी पार्टी ने लाबराऊ को बनाया अपना प्रत्याशी :
आम आदमी पार्टी ने अपनी चौथी सूची में भगवान सिंह लैबराव को अपना प्रत्याशी घोषित किया है हालांकि भाजपा ने बाड़मेर में अभी तक अपने प्रत्याशी को लेकर कोई घोषणा नहीं की है वही बीजेपी और कांग्रेस के कई दावेदार नेता राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के संपर्क में है आशंका जताई जा रही है कि बीजेपी कांग्रेस दो प्रमुख पार्टियों के साथ आरएलपी और आम आदमी पार्टी भी इस बार चुनाव में अपना दमखम दिखाएगी। साथ ही बाड़मेर विधानसभा सीट से निर्दलीय के तौर पर भी 2 नामांकन दाखिल किए गए है। बाड़मेर विधानसभा का चुनाव इस बार बड़ा दिलचस्प होने वाला है।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0