सर्दी के साथ बढ़ी मौसमी बीमारियां, अस्पताल में दीपावली के बाद पहुंचे 17 हजार से अधिक मरीज
सर्दी के साथ बढ़ी मौसमी बीमारियां, अस्पताल में दीपावली के बाद पहुंचे 17 हजार से अधिक मरीज
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
जिले में सर्दी का असर बढ़ने तथा तापमान में 5 से 6 डिग्री की गिरावट के चलते माैसमी बीमारियाें के मरीजाें की तादाद यकायक बढ़ रही है। दिवाली बाद पांच दिन में ही जिला अस्पताल में सत्रह हजार से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंच चुके हैं। शहर सहित गांवाें में हर तीसरे घर से माैसमी बीमारियाें के मरीज सामने आ रहे हैं। शनिवार शाम छह बजे तक ही अस्पताल में 30184 मरीजाें की जांच हुई। वहीं मलेरिया व डेंगू में प्रदेश पर पहले पायदान में रहे बाड़मेर व बालाेतरा जिले में राेगियाें में कमी हुई है, लेकिन माैसमी बुखार के मरीजाें की भरमार है।
अस्पताल ओपीडी के शुरू हाेने के साथ ही मरीजाें की कतारें पिछले तीन दिन से लगातार लग रही है। ओपीडी डाॅक्टर चेंबर के बाहर मरीजाें काे अपने नंबर आने का घंटाें इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं वायरल बुखार के चलते पांच में ही 660 मरीजाें काे भर्ती किया गया है। अस्पताल के मेडिसिन वार्ड करीब फुल है। अस्थमा व सीओपीडी के मरीजाें में सर्दी से हाेने वाले इंफेक्शन से निमोनिया के केस भी सामने आ रहे हैं।
जनवरी से अब तक मलेरिया के 960 व डेंगू के 571 मरीज आए, अब घटने लगे
सर्दी के असर के साथ मलेरिया राेगियाें की संख्या अचानक घटने लगी है। इसी महीने स्वास्थ्य विभाग की ओर से मलेरिया के 8 राेगियाें की ही पुष्टि की गई है। इनमें से जिला अस्पताल से महज चार मलेरिया राेगी सामने आए है। वहीं डेंगू का असर भी कम देखने काे मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने इसी महीने डेंगू के 49 मरीजाें की एलाइजा जांच से पुष्टि की।
जिला अस्पताल की सैंट्रल लैब के माइक्राे बाॅयलाेजी विभाग से 15 दिन में लगे एलाइजा टेस्ट से 14 केस सामने आए है। अब तक जनवरी से अब तक मलेरिया के 960 तथा डेंगू के 571 केस सामने आने से जिला प्रदेश में पहले पायदान पर रहा, लेकिन माैसम परिवर्तन से राेगियाें की संख्या में कमी हुई है।
माैसमी बीमारियाें के चलते वायरल, सर्दी, जुकाम, खांसी, निमाेनिया के मरीजाें में बढ़ाेतरी हुई है। अस्पताल के मेडिसिन वार्ड फुल है। इन दिनाें 95% मरीज घराें से ठीक हाे रहे है लेकिन 5% भर्ती किए जा रहे है। रात व सुबह के समय घराें से निकलते समय गर्म कपड़े पहने।
- डाॅ. महिपाल चाैधरी, असिस्टेंट प्राेफेसर मेडिसिन।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0