शहर के महावीर नगर वार्ड 39 स्थित उद्यान में नगर परिषद द्वारा स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा का अनावरण 4 अक्टूबर देर शाम 8 बजे राजस्थान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष व विधायक मेवाराम जैन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा जिसमें पूज्य सिंधी पंचायत बाड़मेर द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
बाड़मेर : महावीर नगर सिंधी पंचायत के सचिव भगवान दास आसवानी ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए नाटय मंचन व देश भक्ति गीत का आयोजन होगा प्रतिमा को लगाने में भामाशाहो की भूमिका अहम रही जिन्हें अमर शहीद हेमू कालाणी रत्न से नवाजा जाएगा इसके साथ ही स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद हेमू कालाणी द्वारा 19 वर्ष की कम आयु में देश के लिए त्याग व बलिदान दिया गया उस पर मुख्य वक्ता तेजदान चारण द्वारा हेमू कालाणी के जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा।
सिंधी युवा मण्डल अध्यक्ष रवि सेवकानी ने बताया कि पिछले 25 वर्षो से सिंधी समाज द्वारा यह मांग कि जा रही थी कि अमर शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा शहर में लगे जिससे नगर परिषद सभापति दीपक माली व पार्षद राजीव तनसुखानी के प्रयास द्वारा सिंधी समाज का सपना आज साकार होने पर समाज में खुशी की लहर उमड़ पड़ी।
इस अवसर आयोजन को सफल बनाने के लिए हर घर घर में पिले चावल व आमंत्रण पत्रिका का वितरण किया जाएगा ।
टिप्पणियाँ 0