संवाददाता बाड़मेर बाड़मेर। बाड़मेर जिले में इंदिरा रसोई संचालित करने एवं नए स्थानो पर इसकी शुरूआत करने के लिए सोमवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान इंदिरा रसोई संचालन से जुड़े विविध पहलूओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिला कलक्टर अरूण पुरोहित एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट के निर्देशानुसार सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजीविका महिला सहायता समूह कलस्टर को नगरपालिका की संचालित इंदिरा रसोई का भ्रमण करवाकर उसके संचालन संबंधी सिस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान आजीविका डीपीएम नरपतसिंह, विकास अधिकारी महेश चौधरी, जिला परिषद प्रतिनिधि मुकेश जैन एवं नगर परिषद प्रतिनिधि गणपत विश्नोई ने इंदिरा रसोई संचालन के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर इंदिरा रसोई को संचालित करने वाली महिला सहायता समूह कलस्टर और ग्राम विकास अधिकारी और कनिष्ठ सहायक उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ 0