संवाददाता जैसलमेर | जैसलमेर : जैसलमेर के पारेवर गांव के निवासी जितेंद्र राठौड़ के घर गत वर्ष बच्ची का हुआ था जन्म जिसपर बालिका नारी शक्ति के प्रति सशक्त सोच रखते हुए जीवन मे विभिन्न कठिनाई से डटकर संघर्ष करके जिले का प्रतिनिधित्व करने वाली महिला आईडीयल अंजना मेघवाल को प्रेरणा स्त्रोत मानते हुए अपनी पुत्री का नाम अंजना मेघवाल रखकर ढोल नगाड़े बजाकर बड़ी खुशी जाहिर करते हुए व बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच रखते हुए बच्ची के पहले जन्मदिवस पर जितेंद्र राठौड़ व छोटे भाई लोकेंद्र राठौड़ ने किया रक्तदान । आपको बता दे की राठौर के पिता सेना में सेवार्थ हैं | इस अवसर पर विक्रम लीलावत,प्रेम देवपाल,वीरेंद्र राठौड़ ने उपस्थित रहकर उनके इस काम की हौसला अफजाई की | इससे पहले जितेंद्र मेघवाल ने अपनी पुत्री के जन्म पर अपने गांव में भी गुड़, मिठाई बांटकर एवम् थाली बजाकर खुशी जाहिर की थी।