बायतु थाना हल्का के जोगासर ग्राम में रहवासीय ढाणी पर दबिश देकर 03 किलो 950 ग्राम अफीम का दूध, 02 किलो 900 ग्राम निर्मित अफीम किया बरामद, अवैध अफीम के साथ कुल 09 लाख 21 हजार की नकदी को भी किया बरामद, 01 हुंडई वेन्यू कार को भी मुलजिम के कब्जे से किया जब्त
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
बालोतरा । हरी शंकर जिला पुलिस अधीक्षक बालोतरा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मध्यनजर सम्पूर्ण जिला बालोतरा में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं तस्करों की धरपकड़ अभियान के तहत सुभाषचन्द्र खोजा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व गुमानाराम वृताधिकारी वृत बायतु के सुपरविजन में नीरज शर्मा वृताधिकारी वृत बालोतरा के नेतृत्व में जिला डीएसटी टीम व राजेश कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना बायतु द्वारा बायतु थाना हल्का क्षेत्र के जोगासर ग्राम में रहवासीय ढाणी पर दबिश देकर भारी मात्रा में 03 किलो 950 ग्राम अफीम का दूध, 02 किलो 900 ग्राम निर्मित अफीम बरामद कर कुल 09 लाख 21 हजार रूपये की नकदी एवं 01 हुंडई कार नंबर आर. जे. 39 सी.ए. 5087 को जब्त करने में सफलता प्राप्त की गई।
कार्यवाही विवरण:
दिनांक 31.10.2023 की प्रातः जिला डीएसटी प्रभारी ओमाराम उनि मय टीम द्वारा राजेशकुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना बायतु को सूचना दी कि हमें जरिये खास मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई है कि देराजराम पुत्र जोगाराम जाति जाट धतरवाल निवासी जसनाथपुरा जोगासर, पुलिस थाना बायतु जिला बालोतरा जो अवैध मादक पदार्थ की तस्करी का धन्धा करता है, सरहद जोगासर में स्थित देराजराम के रहवासीय ढाणी में अवैध अफीम को छुपाकर रखा है, उक्त अफीम को देराजराम आगे तस्करों को सप्लाई करने की फिराक में है अगर तुरन्त दबिश दी जावे तो देराजराम के घर से भारी मात्रा में अफीम का दूध बरामद हो सकता है। वगैरा ईतला पुख्ता होने पर राजेश कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना बायतु मय पुलिस थाना बायतु जाब्ता मय डीएसटी टीम द्वारा माफिक सूचना देराजराम के रहवासीय ढाणी पर दबिश देकर सघन तलाशी ली गई तो रहवासीय ढाणी में बने एक झोपडा में तलाशी के दौरान घरेलु सामान के पीछे एक कपड़े का थैला मिला जिसमें प्लास्टिक की थैलीयों में कुल 03 किलो 950 ग्राम अफीम का दूध, 02 किलो 900 ग्राम अफीम मिला तथा रहवासीय ढाणी में बने एक होल में अलमारी तलाशी लेने पर एक अटेची में भारी मात्रा में भारतीय मुद्रा कुल 09 लाख 21 हजार रूपये मिले जिनको नियमानुसार बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा रहवासीय ढाणी के बाहर खड़ी एक हुंडई कार नंबर आर. जे. 39 सी.ए. 5087 को उपरोक्त अवैध अफीम के परिवहन में प्रयुक्त होने से जब्त कर पुलिस कब्जा में ली गई। आरोपी देराजराम पुत्र जोगाराम जाति जाट धतरवाल निवासी जसनाथपुरा जोगासर, पुलिस थाना बायतु जिला बालोतरा को गिरफ्तार कर उक्त अवैध अफीम कहां से लाने एवं आगे किनको सप्लाई करने बाबत गहनता पूर्वक पुछताछ की जा रही है। वगैरा पर पुलिस थाना बायतु में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अन्वेषण प्रारम्भ किया।
पुलिस टीम में ये रहे मौजूद:
निरज शर्मा वृताधिकारी वृत बालोतरा, राजेशकुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना बायतु, ओमाराम उ0नि० डीएसटी जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय बालोतरा, जसाराम हैड कानि0 353 पुलिस थाना बायतु, उदयसिंह कानि. 1002 डीएसटी जिला बालोतरा, गणेश कानि. 01 डीएसटी जिला बालोतरा, धनाराम कानि 1412 डीएसटी जिला बालोतरा, नारायण राम कानि 1512 डीएसटी जिला बालोतरा, हड़मानाराम कानि 1805 डीएसटी जिला बालोतरा, जावताराम कानि चालक 816 डीएसटी जिला बालोतरा, अशोककुमार कानि. 1483 पुलिस थाना बालोतरा, जीतराम कानि 388 पुलिस थाना बालोत्तरा, नन्दसिंह कानि0 332 पुलिस थाना बालोतरा, धर्माराम कानि. 257 पुलिस थाना बायतु, दिपक कुमार कानि. 1219 पुलिस थाना बायतु, किरताराम कानि. 1271 पुलिस थाना बायतु, गंगाराम कानि. 1296 पुलिस थाना बायतु, मांगीलाल कानि. 1431 पुलिस थाना बायतु, भगवानाराम कानि. चालक 1912 पुलिस थाना बायतु
टिप्पणियाँ 0