स्वच्छता सैनिकों के प्रति सम्मान की भावना हो विकसित - विधायक स्वच्छता जीवन का अभिन्न अंग होने के साथ हमारा नैतिक दायित्व भी - राजेंद्र विजय संवाददाता बालोतरा बालोतरा। सफाई कर्मियों की उत्कृष्ट सेवाओं को गरिमा प्रदान करने के उद्देश से गुरुवार को जिला कलक्टर परिसर में स्वच्छता सैनिक सम्मान समारोह 2023 कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वच्छता सैनिक सम्मान समारोह कार्यक्रम में विधायक मदन प्रजापत और जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने ओम प्रकाश, रतनलाल, पप्पूराम, इंद्रा देवी और सोहनी देवी को शहर को सुंदर बनाने और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मल्यापर्ण कर साफा पहनाया गया तथा पोशाक और मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया। गंदगी करने वाला गंदा नही हो सकता तो सफाई करने वाला कैसे गंदा हो सकता है। गांधी के विचारों को आमजन के समक्ष रखते हुए पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने यह बात कही। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत जिला कलक्टर परिसर में आयोजित स्वच्छता सैनिक सम्मान समारोह कार्यक्रम में बोल रहे थे। विधायक प्रजापत ने बताया कि यह सम्मान समारोह जिला कलक्टर की अनूठी पहल है जो समाज में सफाई कर्मचारियों के प्रति सम्मान की भावना पैदा करने का प्रयास है। 07 अगस्त बालोतरा स्थापना दिवस पर यह आयोजन जिलेवासियों के मन मस्तिष्क में एक विजन पैदा करेगा कि बालोतरा स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने पर हमारा बालोतरा कैसा होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी को जिले को स्वच्छ बनाने वाले इन स्वच्छता सैनिकों का सम्मान करना चाहिए, इनके साथ प्रेमपुवर्क व्यवहार कर स्वच्छता में इनका सहयोग करना चाहिए ताकि हम अपने जिले को स्वच्छ बना सके। इस अवसर पर जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने बताया कि स्वच्छता जीवन का अभिन्न अंग है। जिसे ध्यान में रखते हुए सफाई कर्मचारियों की उत्कृष्ट सेवाओं को गरिमा प्रदान करने के उद्देश्य से स्वच्छता सैनिकों का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत जिला स्तर पर 05 और उपखंड स्तर पर 02 सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया जाएगा। यह सम्मान समारोह कार्यक्रम 07 अगस्त 2024 तक निरंतर चलेगा और प्रतिमाह की 07 तारीख को सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया जाएगा। जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने कहा कि यह सम्मान समारोह जिलेवासियों को एक विजन प्रदान करता है कि जब बालोतरा जिले का स्थापना दिवस मनाया जाए तब हमारा जिला स्वच्छ हो। स्वच्छता का जीवन में अधिक महत्व है। सभी देवी,देवता, नदियां, पेड़ पौधे जिसे हम पूजते है वे किसी न किसी रूप में वातावरण को शुद्ध बनाने का संदेश देते हैं। प्रकृति का हर जीव स्वच्छता को महत्व देता है उसी प्रकार हमे भी स्वच्छता के महत्व को समझना होगा। हम स्वच्छता सैनिकों का सम्मान कर समाज में सफाई कर्मचारियों के प्रति सम्मान की भावना को विकसित कर सकते हैं। शहर को कचरा मुक्त करने हेतु जनसहभागिता आवश्यक है। शहर को साफ सुथरा रखना हमारा नैतिक दायित्व है। हमें सफाई अभियान को जन अभियान के रूप में लेना होगा तभी हम विकसित और आगे बढ़ता बालोतरा का सपना साकार कर सकते हैं। इस दौरान व्याख्याता डॉ रामेश्वरी चौधरी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के पंवार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट, जिला पुलिस अधीक्षक हरिशंकर, उपखंड अधिकारी राजेश कुमार, नगर परिषद आयुक्त शिवपाल सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश सिंह राठौड़, प्रतिपक्ष नेता महबूब खान सिंधी समेत पार्षद और जिला प्रशासन के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।