आमजन को मतदाता जागरूकता का संदेश देने के लिए स्टीकर चस्पा किए जाएंगे।
आमजन को मतदाता जागरूकता का संदेश देने के लिए स्टीकर चस्पा किए जाएंगे।
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता बाड़मेर
बाड़मेर । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर अरूण पुरोहित ने मतदाता जागरूकता का संदेश देने के लिए स्टीकर का विमोचन किया। यह स्टीकर वाहनो एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानो पर चस्पा किए जाएंगे।
जिला कलक्टर अरूण पुरोहित ने मतदाता जागरूकता गतिविधियो में स्वयंसेवी संस्थाओ की भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति 27 अक्टूबर तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित नहीं रहे। इसके लिए समन्वित प्रयास किए जाए। उन्होंने कहा कि वोटर हैल्पलाइन एप का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। ताकि मतदाता मतदाता सूची में अपने नाम का सत्यापन कर सके। साथ ही अगर किसी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में नहीं है तो वह अपना पंजीकरण करवा सके। इस दौरान जिला स्वीप टीम सदस्य डा.रामेश्वरी चौधरी, समग्र शिक्षा अभियान के सहायक निदेशक रामचन्द्र बामणिया, कृष्णा सेवा संस्था के प्रतिनिधि धर्मेन्द्र दवे उपस्थित रहे। मतदाता जागरूकता स्टीकर कृष्णा सेवा संस्थान की ओर से तैयार करवाए गए है।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0