निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ करे चुनाव कार्यों का निर्वहन- पुरोहित
निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ करे चुनाव कार्यों का निर्वहन- पुरोहित
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता बाड़मेर
बाड़मेर । जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार पुरोहित ने शनिवार को राजकीय अभियान्त्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर में चल रहे मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण का अवलोकन किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार पुरोहित ने मतदान दलों के पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारियों से गहनता से प्रशिक्षण प्राप्त करने एवं अपनी सभी शंकाओं का प्रशिक्षण के माध्यम से समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अलग-अलग सत्रों में दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा चुनाव आयोग के नवीन दिशा-निर्देशों के बारे में प्रजेन्टेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सभी कार्मिक संवेदनशीलता से लेकर नवीन दिशा-निर्देशों की जानकारी लें। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक प्रशिक्षण को गम्भीरता से लेते हुए प्रशिक्षकों द्वारा बताई गई जानकारी को अच्छी प्रकार से समझ लें। प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम व वीवीपैट की कार्यप्रणाली एवं मतदान दिवस पर की जाने वाली व्यवस्थाओं, चुनाव आयोग के नवीन दिशा-निर्देशों के संबंध में दी जा रही जानकारी को भली-भॉति समझकर शंकाओं का मौके पर ही समाधान करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव दल में शामिल सभी कार्मिक अपने व्यवहार को निष्पक्ष रखते हुए पारदर्शिता से कार्य करेंगे। आदर्श आचार संहिता की पालना करते हुए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराए। उन्होंने पीपीटी के माध्यम से दिये जा रहे प्रशिक्षण का मौका मुआयना किया तथा कार्मिकों से रूबरू होते हुए प्रशिक्षण में दी गई जानकारी के बारे में फीडबैक लिया।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट, धोरीमन्ना उपखण्ड अधिकारी लाखा राम बाना समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0