चुनाव कार्य में किसी भी स्तर पर नहीं हो लापरवाही -पुरोहित
चुनाव कार्य में किसी भी स्तर पर नहीं हो लापरवाही -पुरोहित
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता बाड़मेर
बाड़मेर । जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार पुरोहित ने कहा कि सभी रिटर्निंग अधिकारी चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से काम करते हुए चुनाव संबंधी सभी दायित्वों को समय पर पूरा करें। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी, निरंतर सजगता के साथ आपसी संवाद बनाकर कार्य करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी बुधवार को कलैक्ट्रेट स्थित सभागार में विधानसभा क्षेत्रवार चुनाव तैयारियों की समीक्षा करते हुए उपस्थित रिटर्निग अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव दायित्वों के समय अधिकारी इस प्रकार कार्य करें कि सजगता, तटस्थता एवं निष्पक्षता आमजन को दिखाई भी दे। उन्होंने चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए निगरानी तंत्र को मजबूत रखते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट, एफएसटी दलों को निरंतर गतिशील रखकर कार्य करने के निर्देश दिये।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि आचार संहिता उल्लघंन से सम्बन्धित सी-विजिल, सोशल मीडिया या मीडिया के अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित जांच कर समय पर निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही निष्पक्षता के साथ करते हुए आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करें।
टीम के साथ भ्रमण करें:
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों एवं पिछले चुनावों में कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में संयुक्त रूप से भ्रमण कर मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने, आम मतदाताओं से संवाद कर मतदान के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर रैम्प, पेयजल, विद्युत आदि मूलभूत सुविधाओं की जांच कर पूरी कराना सुनिश्चित करें।
समयबद्ध हो तैयारी:
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला स्तर पर गठित विभिन्न प्रकोष्ठों से समन्वय बनाये रखकर चुनाव संबंधी तैयारियों को समय पर पूरी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्रवार होम वोटिंग प्लान, चुनाव मैनेजमेंट प्लान, कम्यूनिकेशन प्लान, सेक्टर प्लान, बेवकास्टिंग प्लान के लिए चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप प्लान समय पर तैयार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आरओ स्तर पर भी विभिन्न प्रकोष्ठों एवं नियंत्रण कक्ष का गठन कर सूचनाओं का आदान-प्रदान समय पर करने के निर्देश दिये।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंजुम ताहिर समा ने सभी अधिकारियों को मतदान केन्द्रवार व्यवस्थाओं, पोस्टल बैलेट, होम वोटिंग के संबंध में नवीन निर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ सभी सूचनाओं को समय पर भेजने के निर्देश दिये।
बैठक में पोस्टल बैलेट प्रभारी यूआईटी सचिव बीनू देवल, ईवीएम प्रभारी एस एस मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर बालोतरा अश्विनी कुमार पंवार, मतपत्र मुद्रण प्रभारी कोषाधिकारी जसराज चौहान ने प्रकोष्ठों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर बाड़मेर एवं बालोतरा जिले के सभी रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0