कमला चौधरी ने जीता सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब
कमला चौधरी ने जीता सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता शहीद मंसूरी
गिड़ा । 67वीं जिला स्तरीय 17, 19वर्ष छात्रा वर्ग एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता राउमावि बायतु में आयोजित हुई जिसमें राउमावि सारणों की ढाणी सारण कानजी नगर ग्राम पंचायत करालिया बेरा गिडा की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बालोतरा जिले की 17 वर्ष छात्रा वर्ग की एथलेटिक्स चैंपियनशिप जीती। जिसमें कमला चौधरी ने 100मीं दौड़ में स्वर्ण, 200 मी दौड़ में स्वर्ण, 400 मी दौड़ में स्वर्ण, 4/100 मी रिले रेस में स्वर्ण, 4/400 मी रिले रेस में स्वर्ण, शोभा चौधरी ने लम्बीकूद में स्वर्ण, त्रिकूद में स्वर्ण,4/100 मी रिले रेस में स्वर्ण, 4/400 में रिले रेस में स्वर्ण, ऊंचीकूद में कांस्य, बाबू कुमारी ने 800 मी दौड़ में स्वर्ण, 4/100 रिले रेस में स्वर्ण, 4/400 में रिले रेस में स्वर्ण, 400 मी दौड़ में कांस्य,रेणुका चौधरी ने ऊंचीकूद में स्वर्ण, 4/100 मी रिले रेस में स्वर्ण, 4/400 मी रिले रेस में स्वर्ण, सीमा चौधरी ने भाला फेंक में स्वर्ण, ममता चौधरी ने भाला फेंक में रजत, तश्तरी में कांस्य, जसुमति चौधरी ने त्रिकूद में कांस्य पदक जीते। 19 वर्ष छात्रा वर्ग में प्रमिला चौधरी ने ऊंचीकूद में स्वर्ण, 400 मी बाधा दौड़ में कांस्य, गुड्डी चौधरी ने ऊंचीकूद में रजत, 400 मी बाधा दौड़ में रजत, शांति चौधरी ने 3000 मी वाॅक में रजत पदक जीते। वही सिवाना में आयोजित छात्र वर्ग एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भी सवाईराम बैरड ने 3000 मी दौड़ में रजत, बांसकूद में रजत, मुकेश जाखड़ ने तश्तरी फेंक में कांस्य, मुकेश जाखड़, मुकेश बलियारा, सवाई राम बैरड व कंवर लाल सुथार ने 4/400 मी रिले रेस में कांस्य पदक जीता। 19 वर्ष छात्र वर्ग में किरता राम कड़वासरा ने त्रिकूद में कांस्य, खेताराम बैनिवाल, रमेश चौहान,किरताराम कड़वासरा व सुनील बलियारा ने 4/400 मी रिले रेस में रजत पदक जीता। कमला चौधरी पुत्री खेताराम कड़वासरा ने 100 मी, 200 मी, 400 मी, 4/100 मी रिले रेस, 4/400 मी रिले रेस में स्वर्ण पदक जीत कर 17 वर्ष छात्रा वर्ग में बालोतरा जिले की बेस्ट एथलीट बनी।
नौ छात्राओं व एक छात्र का राज्य स्तर पर चयन हुआ। प्रतापगढ़ जिले में होने वाली राज्य स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता में बालोतरा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। विद्यालय पहुंचने पर अभिभावकों व ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। ये जानकारी दल प्रभारी मानाराम सारण ने दी। दल प्रभारी नम्रता मीणा, शिवलाल बारुपाल व छगनाराम ने टीम को राज्य स्तर पर जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0