67 वी जिला स्तरीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय खेलकूद कबड्डी, सेपक टकरा प्रतियोगिता सत्र 2023-24 का आयोजन दिनांक 3 अक्टूबर 2023 से 7 अक्टूबर 2023 की मध्य विधालय प्रांगण मे आयोजित हुआ।
67 वी जिला स्तरीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय खेलकूद कबड्डी, सेपक टकरा प्रतियोगिता सत्र 2023-24 का आयोजन दिनांक 3 अक्टूबर 2023 से 7 अक्टूबर 2023 की मध्य विधालय प्रांगण मे आयोजित हुआ।
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता मनोहरसिंह भाटी
चांधन । इसका समापन समारोह जिला साक्षरता अधिकारी जैसलमेर, प्रभुराम राठौड़ की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजेंद्रसिंह सरपंच प्रतिनिधि चांधन, विशिष्ट अतिथि शेरखान सरपंच प्रतिनिधि धायसर, अचलसिंह दवाड़ा, गोविंदराम गर्ग वरिष्ठ व्याख्याता डाइट जैसलमेर, रिडमलसिंह धायसर, जोगराजसिंह धायसर, चैनसिंह धायसर उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता स्थल शहीद उदयसिंह सोढा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धायसर के प्रधानाचार्य नारायण राम गर्ग और इस विद्यालय के शारीरिक शिक्षक मनोहरसिंह राठौड के विशिष्ट निर्देशन में दायित्वों का निर्वहन कर प्रतियोगिता का सफ़लतापूर्वक का आयोजन किया। कबड्डी प्रतियोगिता में चयन समिति के संयोजक सूजानाराम वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक और सेपक टकरा प्रतियोगिता के संयोजक कान सिंह तंवर रहे। इस प्रतियोगिता में कुल 84 टीम कबड्डी में और 24 टीम सेपक टकरा में शामिल हुई जिसमें कुल 966 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कबड्डी 17 वर्ष वर्ग छात्र में 30 टीमों के 303 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें विजेता रही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डांगरी और उपविजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलसुंड रही। कबड्डी में 19 वर्ष छात्र वर्ग में 29 टीमों के 292 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें विजेता पंचवटी उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहगढ़ और उपविजेता रही। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुलाना टीम कबड्डी 17 वर्ष छात्रा वर्ग में 14 टीमों के 154 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें विजेता रही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राण सिंह की ढाणी धोलासर और उपविजेता रही। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मुलाना टीम कबड्डी प्रतियोगिता में 19 वर्ष छात्रा वर्ग में 11 टीमों के 115 खिलाड़ीयों ने भाग लिया जिसमें विजेता टीम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भु और उपविजेता रही। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धउवा टीम. सेपक टकरा प्रतियोगिता के 17 वर्ष छात्र वर्ग में 8 टीमों के 35 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें विजेता रही बाबा रामदेव विद्या मंदिर रामदेवरा उपविजेता रही करणी विद्या मंदिर पोकरण. सेपक टकरा 19 वर्षछात्र वर्ग में 8 टीमों के 34 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें विजेता रही बाबा रामदेव विद्या मंदिर रामदेवरा और उपविजेता करणी विद्या मंदिर पोकरण टीम रही। सेपक टकरा प्रतियोगिता के 17 वर्ष छात्रा वर्ग में चार टीमों के 18 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें विजेता रही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोमट और उपविजेता बाबा रामदेव विद्या मंदिर रामदेवरा टीम रही। सेपक टकरा 19 वर्ष छात्रा वर्ग में चार टीमों के 15 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें विजेता रही बाबा रामदेव विद्या मंदिर रामदेवरा और उपविजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोमट टीम रही।
इन खिलाड़ियों एवं चयन समिति निर्णायक मंडल, कार्यालय कार्य सहयोगार्थ कार्मिकों को दोपहर और शाम का भोजन ग्राम धायसर के भामाशाहों द्वारा एवं स्थानीय विद्यालय के स्टाफ द्वारा व्यवस्था की गई। पेयजल की व्यवस्था रमेश कुमार टेलर के सहयोग से की गई। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता, उपविजेताओं के लिए स्मृति चिन्ह एवम् ट्रॉफी श्री आदर्श शिक्षण संस्थान के संचालक भीम सिंह के द्वारा की गई एवं आयोजन शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0