कृषि विभाग भारत सरकार द्वारा खेती मे किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य की पूर्ति मे मृदा के स्वास्थ्य की आवश्यकता से किसानों को जागरूक करने के लिए जैसलमेर के भैरवा गांव मे किसान मेहताबसिंह के खेत पर उत्तम एग्रीक्लिनिक के संस्थापक डायरेक्टर डॉ.मनोहरसिंह भाटी ने मृदा पाठशाला का आयोजन किया।
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता चांधन
चांधन । मृदा पाठशाला मे उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए डॉ. भाटी ने किसानो को बताया कि जिस प्रकार प्रकृति मे बच्चे के अच्छे विकास के लिए माँ का स्वास्थ्य जरूरी है उसी प्रकार फसल के अच्छे उत्पादन के लिए मृदा के स्वास्थ्य को मजबूत होना भी जरूरी है क्यूंकि पौधे अपनी पोषक तत्त्वों की पूर्ति के लिए मृदा पर बहुत निर्भर होते है। लगातार कृषि गतिविधियों से खेत की मृदा मे पोषक तत्त्वों की कमी को रोकने के लिए हमे मृदा मे ऊपर से पोषक तत्त्वों की पूर्ति करनी चाहिए जिसमें जिप्सम एक बहुत ही जरूरी तत्त्व है जिसकी मृदा में उपस्थिति फसल के लिए बहुत आवश्यक है साथ ही फसल के लिए आवश्यक गंधक का सर्वोत्तम स्त्रोत है। जिप्सम के उपयोग से तिलहनी,दलहनी व अनाज वाली फसलों के उत्पादन की गुणवत्ता में बढ़ोतरी के साथ-साथ भूमि का स्वास्थ्य भी बना रहता है। किसानों द्वारा एक ही खेत में हर वर्ष तिलहनों एवं दलहनी के साथ अन्य फसलों की खेती करने से खेतों में गंधक की कमी हो जाती है ओर पौधों के लिए नत्रजन, फॉस्फोरस एवं पोटाश के बाद गंधक चौथा प्रमुख पोषक तत्व है जिसकी पूर्ति के लिए मृदा में जिप्सम डालना आवश्यक है. जिप्सम कैल्शियम और सल्फर की कमी को पूरा करने में मदद करता है जिससे ये फसलों में जड़ों की सामान्य वृद्धि और विकास में सहायक होता है. किसान के खेत पर प्रयोग करते हुए भाटी ने किसानों के सवालों का ज़वाब देते हुए बताया कि जिप्सम देने से मिट्टी में पोषक तत्वों खासकर नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटैशियम, कैल्शियम तथा सल्फर की उपलब्धता में वृध्दि होती ही है साथ ही जिप्सम मिट्टी में कठोर परत बनने को रोकता है तथा मृदा में जल प्रवेश को बढ़ाता है जिससे मृदा के स्वास्थ्य मे वृद्धि के साथ नमी मे भी बढ़ोतरी होती है जिससे फसल के उत्पादन के साथ किसानों की खुशहाली बढ़ती है। मृदा पाठशाला के अंत मे किसान मेहताबसिंह सहित सभी किसानों ने इतनी अच्छी जानकारी से अवगत करवाने के लिए डॉ. भाटी को धन्यवाद देने के साथ मृदा के स्वास्थ्य का ध्यान रखने का प्रण लिया।
टिप्पणियाँ 0