संवाददाता जोधपुर जोधपुर। शेरगढ़ ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूंगरा के दो खिलाड़ी शोभा कंवर व दिनेश सिंह का रग्बी फुटबॉल खेल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। विद्यालय के वरिष्ठ शारीरिक हेम सिंह भाटी ने बताया कि ये चयनित खिलाड़ी 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक रॉयल सैनिक उमावि परबतसर नागौर में आयोजित होने वाली रग्बी फुटबॉल राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर जोधपुर ग्रामीण का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रधानाचार्य प्रेम कुमार ने बताया कि विद्यालय के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हेम सिंह भाटी के मार्गदर्शन में इन विद्यार्थियों के चयन से विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है। यह पहला अवसर है कि विद्यालय की कोई बालिका राज्य स्तर पर चयन हुआ है राज्य स्तर पर खिलाड़ियों का चयन होने पर ग्राम सहकारी समिति भूंगरा के अध्यक्ष कान सिंह राठौड़, प्रधानाचार्य प्रेम कुमार, विद्यालय स्टाफ,विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
टिप्पणियाँ 0