संवाददाता जोधपुर जोधपुर। शेरगढ़ ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूंगरा में मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप गतिविधियां के तहत रैली का आयोजन किया गया। रैली को ग्राम सहकारी समिति भूंगरा के अध्यक्ष कानसिंह राठौड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राठौड़ ने मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की जिनकी आयु 18 वर्ष हो गई हैं। प्रधानाचार्य प्रेम कुमार ने बताया कि आगामी चुनावों में नागरिकों की ओर से शत प्रतिशत मतदान करने एवं उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। 1अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को वोटर हेल्पलाइन एप से मतदाता पहचान पत्र बनाना सिखाया गया। विद्यार्थियों को ईवीएम के बारे में जानकारी दी गई। विद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के तहत निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रेम कुमार, व्याख्याता डॉ.सुरेंद्र सिंह चौधरी, वरिष्ठ अध्यापक नखत सिंह राठौड़, सुरेंद्र कुमार भास्कर, चम्पा लाल, अध्यापक स्वरूप सिंह राठौड़, पुखराज, बाबू लाल, कनिष्ठ सहायक देवेंद्र यादव, पंचायत शिक्षक नखत सिंह, सूरज भारती, हरिपाल सिंह, टीकम चंद सोनी सभी विद्यालय स्टाफ एवम् एनसीसी कैडेट्स छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।