भाजपा प्रत्याशी बालाराम मूढ़ ने कुंपलिया और जगराम की ढाणीं मे किया जनसंवाद
भाजपा प्रत्याशी बालाराम मूढ़ ने कुंपलिया और जगराम की ढाणीं मे किया जनसंवाद
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता शहीद मंसूरी
गिड़ा । विधानसभा क्षेत्र बायतु से भाजपा प्रत्याशी बालाराम मूढ़ को टिकट मिलने के बाद से मूढ़ लगातार गांव-गांव, ढाणीं-ढाणीं जाकर आमजन से संवाद कर रहे है। पूर्व में देव दर्शन यात्रा के तहत बालाराम मूढ़ ने विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में सभी देवी देवताओं के मंदिरों में धोक लगाकर भाजपा के जीत की कामना के साथ क्षेत्र की खुशहाली की कामना की थी। अब मूढ़ जन संवाद कार्यक्रम के तहत गांव-गांव जाकर आमजन से चर्चा कर उनकी समस्याएं भी सुन रहे हैं। साथ ही लोगों से भाजपा के पक्ष में समर्थन मांग रहे हैं। मूढ़ ने सोमवार को खोखसर मे आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत आमजन से रूबरू हुए। इसके बाद जनसंवाद कार्यक्रम के तहत जगराम की ढाणीं ग्राम पंचायत के महादेव मंदिर और कुंपलिया ग्राम पंचायत की मुख्य बाजार में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगो से चर्चा कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं का निराकरण करने का भरोसा दिलाया। मूढ़ ने कहा कि आप सब जनता के साथ और आशीर्वाद से बायतु में कमल खिलने के साथ ही राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद बायतु विधानसभा क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होंने जनता से भाजपा को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की। इधर सोमवार को भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारियों और महिला कार्यकर्ताओं सहित भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर आमजनता से भाजपा को जिताने की अपील की।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0