बाटाडू में भाजपा कार्यालय का शुभारंभ, सैकड़ो लोगो ने की शिरकत, भाजपा प्रत्याशी बालाराम मूढ़ ने लापला, पनावड़ा, कोसरिया, कोलू, नरसाली नाडी सहित कई गांवो का किया दौरा
बाटाडू में भाजपा कार्यालय का शुभारंभ, सैकड़ो लोगो ने की शिरकत, भाजपा प्रत्याशी बालाराम मूढ़ ने लापला, पनावड़ा, कोसरिया, कोलू, नरसाली नाडी सहित कई गांवो का किया दौरा
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
बायतु । आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरी ताकत झौंक दी है। भाजपा युवा मोर्चा और महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न गांवो का दौरा कर आमजन सहित मातृशक्ति से रूबरू होकर भाजपा के पक्ष में जन समर्थन मांगा जा रहा है। बायतु विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बालाराम मूढ़ ने बुधवार को जनसेवक आपके द्वार जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के लापला, कोसरिया, कोलू, नरसाली नाडी और पनावड़ा गांवो का दौरा कर आमजनता से रूबरू हुए। इसके बाद बाटाडू उपतहसील मुख्यालय पर भाजपा के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया। भाजपा कार्यालय शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी बालाराम मूढ़ ने कहा कि जनता माई बाप होती है और जनता के आशीर्वाद से ही हम इस बार पूरे राजस्थान में विजय पताका फहराएंगे। कांग्रेस ने पिछले चुनाव में जनता से कई लंबे चौड़े वादे किये। लेकिन सरकार बनने के बाद वे अपने वादों से मुकर गये और आमजनता के साथ विश्वासघात किया। कांग्रेस नेता हमेशा गरीबी हटाओ के नारे लगाते फिरते हैं और भोली भाली जनता को गुमराह करके वोट अर्जित कर लेते हैं। लेकिन सरकार बनने के बाद वे लोग गरीबों को देखना तक पसंद नहीं करते। वे लोग गरीबों की समस्याओं को सुनते तक नहीं है। मूढ़ ने कहा कि क्षेत्रभर में स्कूलों के हालत दयनीय है। स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी के चलते विद्यार्थियों की पढाई खराब हो रही है। 12 वीं स्कूल मात्र एक दो शिक्षकों के भरोसे चल रही है। चिकित्सा विभाग, बिजली विभाग, जलदाय विभाग सहित सभी विभागों में कार्मिकों के पद खाली पड़े हैं। जिससे आमजन दुखी है। लेकिन अब समय आ गया है कांग्रेस के भ्रष्टाचारी राज को राजस्थान से बाहर फेंकने का। अब जनता जाग चुकी है और कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने के लिए तैयार खड़ी है। इस दौरान बाटाडू सरपंच प्रवीण चौधरी, पूर्व सरपंच भीमडा सोनाराम, पूर्व सरपंच सिंगोड़िया गोमाराम, पूर्व सरपंच भीमडा देवीलाल, जीएसएस अध्यक्ष भीमडा सोनाराम तरड़, पोकरराम सऊ, पूर्व बीईईओ रामलाल, पाटौदी प्रधान प्रतिनिधि जोगेंद्र प्रजापत, चंदणाराम बैरड़, मूलाराम बैरड़, मंडल अध्यक्ष तगाराम सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0