नामांकन के बाद विशाल जनसभा को किया सम्बोधित, राजनीति करेंगे तो मुद्दे की करेंगे -हरीश चौधरी
नामांकन के बाद विशाल जनसभा को किया सम्बोधित, राजनीति करेंगे तो मुद्दे की करेंगे -हरीश चौधरी
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
शौकत सोलंकी
बायतू । विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में पूर्व मंत्री व विधायक हरीश चौधरी ने सोमवार को समर्थकों के साथ रिटर्निंग अधिकारी विवेक व्यास के समक्ष अपना नामांकन आवेदन दाखिल किया।
आवेदन जमा करने के बाद हरीश चौधरी के समर्थन में बायतु मुख्यालय पर सभा का आयोजन किया गया, इस दौरान उनके समर्थकों की भारी भीड़ हजारों की संख्या में सभास्थल पर मौजूद रही।
आगामी विधानसभा चुनावों में पूर्व कैबिनेट मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी की नामांकन रैली में बायतु कांग्रेस मुख्यालय पर हरीश चौधरी के समर्थकों ने अपनी उपस्थिति से हरीश चौधरी के पक्ष में संदेश दिया।
इस अवसर पर कांग्रेस के दिग्गज नेता पधारे जिनमें बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, शिव विधायक अमीन ख़ान, चोटहन विधायक पदमाराम, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, राज्यमंत्री सीता राम लांबा, ऋतु बराला, भील समाज अध्यक्ष देवा राम सरीखे मुख़्य थे। नामांकन रैली कार्यक्रम में पूर्व जिला प्रमुख मदन कौर और गुड़ामलानी विधायक हेमा राम चौेधरी का संदेश भी सुनाया गया।
समर्थकों की बड़ी संख्या देखकर हरीश चौधरी ने अपने वक्तव्य का आरंभ ही उनके धन्यवाद से किया।
उन्होंने कहा कि आपकी तादात ही मेरी ताक़त है। बायतु जो आगे बढ़ा है वह मेरी नहीं आपकी ताक़त से बढ़ा है।
इस दौरान पिछले पांच सालों के विकास के बारे मे बताया गया जिसमें 11133 कि.मी पाइप लाइन बायतु में इन पांच सालों में बिछाई गई वह राजस्थान में सर्वाधिक है। पांच वर्ष पहले 70 ट्यूबवैल थे अब 305 हैं, 35 हजार घरेलू कनेक्शन इन पांच वर्षों में दिए गए, 1400 से किमी से ज़्यादा सड़कें इन पांच वर्षों में बनीं, 2018 तक केवल 9 PHC थे, भारतीय जनता पार्टी के राज में एक भी PHC नहीं बना अब 19 PHC हैं।
बायतु का 35 बेड का अस्पताल इन पांच वर्षों में आई सी यू की सुविधा से लैस 100 बेड का बन चुका है, पांच वर्ष पूर्व 61बारहवीं तक विद्यालय थे जो अब 107 हो चुके हैं।
इस दौरान हरीश चौधरी ने भाजपा की साम्प्रदायिक राजनीति को जवाब देते हुए कहा कि राजनीति सिद्धांत की करें , राजनीति विकास की करें। पांच साल पहले आपकी सरकार थी, आप अपना रिपोर्ट कार्ड लाएं मैं अपना रिपोर्ट कार्ड लाता हूँ और फ़ैसला जनता पर छोड़ देता हूँ।
वही विरोधियों को आड़े हाथों लेते हुए हरीश चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उनकी बी-टीम बायतु में सिर्फ झूठ की राजनीति कर रहे हैं, बायतु मेरा परिवार है और मैं यहां झूठ की राजनीति कभी नहीं करूंगा।
वही बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने अपने उद्बोधन में कहा सबसे ज़्यादा सड़कें बायतु में बनी हैं, ऐतिहासिक योजनाए पहली बार लागू की गई हैं। शिव विधायक अमीन ख़ान ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि हरीश चौधरी ने कभी पक्षपात नहीं किया जो अच्छे इंसान की निशानी है।
इस अवसर पर गिड़ा पंचायत समिति की प्रधान जानकी चौधरी ने कहा कि हम हर व्यक्ति, हर बूथ तक पहुंचने की कोशिश करेंगे और हरीश चौधरी को विजयी बनाएंगे। सभा के बाद विशाल जन समुदाय के साथ हरीश चौधरी ने पैदल खेमाबाबा मंदिर जाकर खेमा बाबा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी, पाटौदी प्रधान रशीदा बानो, गिड़ा प्रधान जानकी देवी, बायतू विधानसभा के जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0