सुपर सिक्स मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया
सुपर सिक्स मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता बाड़मेर
बाड़मेर । मारवाड़ क्रिकेट क्लब द्वारा पीजी कॉलेज स्थित संजय मैदान में चल रहे पांच दिवसीय राज्य स्तरीय चतुर्थ कोरोना वॉरियर्स नर्सेज व पैरा मेडिकल डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का सुपर सिक्स मुकाबला जिला क्रिकेट संघ बाड़मेर के सचिव देवाराम चौधरी व साउथ माइंस के सीएसआर मैनेजर डीके सिंह के सानिध्य में आयोजित हुआ।
मारवाड़ क्रिकेट क्लब के संयोजक अनिल पंवार ने बताया गुरुवार को खेले गए सुपर सिक्स मैच में छह टीमों के बीच दो राउंड में बारह-बारह ओवर के कुल बारह मैच हुए। इनमें से ये दो टीमें बाहर होकर चार टीमें देर रात तक सेमीफाइनल में पहुंची। सेमीफाइनल मैच का मुकाबला शुक्रवार को सुबह आठ बजे संजय मैदान में खेला जाएगा। तत्पश्चात दोपहर दो बजे टूर्नामेंट का अंतिम फाइनल मैच खेला जाएगा।
ये रहे मैन ऑफ द मैच:
मीडिया प्रभारी अबरार मोहम्मद व अजयनाथ गोस्वामी ने बताया कि सुपर सिक्स प्रतियोगिता के दौरान बांसवाड़ा के जुबैर खान, मदनलाल व विजय कुमार, उदयपुर टीम के प्रेम शंकर व पीयूष शर्मा, भरतपुर टीम के ललित किशोर, कोटा टीम के राकेश शर्मा व बाड़मेर थार टीम के अजयपाल सिंह को मैन आफ द मैच नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर के प्रिंसिपल शंकर भवानी, वाइस प्रिंसिपल मंगलाराम विश्नोई, बीएससी कॉलेज के प्रधानाध्यापक लिखमाराम चौधरी, ट्यूटर मेहराराम गोदारा, रूपकंवर, विमला जेलिया, मंजू फुलवारी, कांतिलाल, आरएनयू जिलाध्यक्ष मूलशंकर सहारण, नर्सिंग अधिकारी तुलसाराम चौधरी, उम्मेदाराम गौसाई ने मैन आफ द मैच रहे खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं अंपायर की भूमिका में बृजेश जोशी, अनिल जोशी, दिनेश खत्री, भीम सिंह, गैनाराम, शांति प्रकाश गौड़, रमेश कुमार गौड़, जगपाल पुनिया, दीपाराम बंजारा, विशाल खत्री, उदयसिंह, सीताराम की निर्णायक भूमिका रही।
टूर्नामेंट में इनका रहा सहयोग:
मारवाड़ क्रिकेट क्लब के लक्ष्मण जीनगर, दीपेश शर्मा, राजेंद्र सिंह पायला कला, हनुमंत सिंह, अजयपाल सिंह, मनोज सोनी, श्याम सुन्दर, मोहन बेनीवाल, दमाराम, कमल, जसपाल जीनगर, खैराज सेजू सहित नर्सिंग अधिकारी गणेशमल खत्री, मीना कुमारी, पवन पंवार, दीपा नायर, जीतू विश्नोई, जय पंवार, विक्रम सिंह, फूलचंद सहित कार्यकर्ताओं का प्रतियोगिता के दौरान विशेष सहयोग रहा।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0