संवाददाता मनोहर लाल पंवार बायतु। केंद्रीय मंत्री व बाड़मेर सांसद कैलाश चौधरी व पच्छिमी रेल मंडल जोधपुर के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने रविवार को अधिकारियों की टीम के साथ बायतु रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। डीआरएम का यह निरीक्षण काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बायतु स्टेशन को डेवलप करने की योजना है। बायतु स्टेशन पर नए वेटिंग हाल का निर्माण का भी प्रस्ताव है। डीआरए ने पूरे बारीकी से स्टेशन पर एक-एक चीज का मुआयना किया। कैलाश चौधरी व डीआरएम करीब एक घंटे तक स्टेशन के सभी भाग का घूम-घूम कर जायजा लेते रहे। उन्होंने स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म, वेटिंग हॉल, प्लेटफॉर्म को जोड़ने वाली फुट ओवरब्रिज एवं पूरे सर्कुलेटिग एरिया का निरीक्षण किया। इस दौरान व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। डीआरएम के आगमन को लेकर स्टेशन मास्टर से व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद कैलाश चौधरी व डीआरएम का का स्वागत किया व अपनी मांगे रखी स्टेशन को सौंदर्यीकरण, स्टेशन का विस्तार एवं यात्री सुविधाओं को बढ़ाने की मांग की है। इस पर के केन्द्रीय मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी मांगों पर जल्दी पूरी की जाएगी। इस मौके पर व्यपार मण्डल से रूपाराम जाणी, बायतु भोपजी सरपंच प्रतिनिधि महेन्द्र चौपड़ा भाजपा मण्डल महामंत्री राकेश जैन, कुम्भाराम धतरवाल, हनुमान जाणी, शम्भु प्रजापत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ 0