थार मुस्लिम एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी ने कलाम की जयंती पर याद कर खैराज ए अकीदत पेश की
थार मुस्लिम एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी ने कलाम की जयंती पर याद कर खैराज ए अकीदत पेश की
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता बाड़मेर
बाड़मेर । थार मुस्लिम एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा भारत के पूर्व राष्ट्रपति, मिसाइल मैन और महान वैज्ञानिक डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती स्थानीय गैंहू रोड़ स्थित शांति स्थल पर मनाई गई। इस दौरान सोसाइटी के सदस्यों ने मिसाइल मैन कलाम को याद करते हुए खैराज ए अकीदत पेश की गई।
इस दौरान थार सोसाइटी के शाह मोहम्मद कोटवाल ने कहा कि कलाम साहब की मिसाल ढूंढ़ना बेहद मुश्किल है। ग़रीबी में शिक्षा ग्रहण करना उनके लिए मुश्किल भरा काम रहा। कलाम साहब विलक्षण प्रतिभा के धनी थे, जिनके कामयाबी कदम चूमने के लिए बेताब रहती थी। उन्होंने 1974 और 1998 में परमाणु परीक्षण में मुख्य भूमिका निभायी। उनका अग्नि, पृथ्वी आदि मिसाइल के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा। उनकी सादगी हमेशा लोगों के दिलो में जीवंत रहेगी। आईटीआई अनुदेशक लियाकत अली ने कलाम के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पूर्व राष्ट्रपति कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम के पास धनुषकोडी गाँव में हुआ था। उनका पूरा नाम अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम था। 2002 में उन्हें भारत के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया। उपाध्यक्ष रफीक मोहम्मद ने कहा कि अब्दुल कलाम को 1981 में भारत सरकार ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, पद्म भूषण और फिर 1990 में पद्म विभूषण और 1997 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
इस दौरान सोसाइटी के संयोजक अबरार मोहम्मद, सचिव इमरान खान गौरी, मुख्तियार भाई नियारगर, टीपू सुलतान, मोहम्मद रफीक एपीजे, राजेंद्र कुमार, रवि कुमार, फारुख खान सहित सोसाइटी सदस्यों ने कलाम को याद करते हुए खैराज ए अकीदत पेश की गई।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0