3.32 करोड़ से अधिक सुझावों से तैयार हुआ विजन डॉक्यूमेंट, राजस्थान मिशन 2030 से होगी प्रगति की गति 10 गुना
3.32 करोड़ से अधिक सुझावों से तैयार हुआ विजन डॉक्यूमेंट, राजस्थान मिशन 2030 से होगी प्रगति की गति 10 गुना
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता बालोतरा
बालोतरा । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में गुरुवार को राजस्थान मिशन 2030 के विजन डॉक्यूमेंट जारी किया गया। नगर परिषद के बी आर अम्बेडकर टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वी सी माध्यम से जुड़े तथा राजस्थान मिशन 2030 के अंतर्गत आयोजित निबंध, भाषण और विडियो कोंस्टेस्ट के विजेताओं को पुरस्कृत किया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान विजन 2030 डॉक्यूमेंट में 3.32 करोड़ से अधिक सुझावों को शामिल किया गया है जो राजस्थान की प्रगति की गति 10 गुना बढ़ाने में सहायक होगा। और हमारा संकल्प राजस्थान को 2030 तक नंबर 01 बनाना है।
टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलक्टर अश्विनी के पंवार और जिला पुलिस उप अधीक्षक सुभाषचन्द्र ओझा ने जिला स्तर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्वालनाडा की छात्रा अंजू को टैबलेट, प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पटाऊ खुर्द की छात्रा पायल, राजकीय उच्च माध्यमिक संस्कृत विद्यालय बोरावास की छात्रा निकिता, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जेठांतरी की छात्रा अंजली को स्मार्टफोन देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना के तहत राजकीय विद्यालय में कक्षा 1 - 8 तक के अध्ययनरत 40 बच्चों को यूनिफॉर्म का वितरण किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर अश्विनी के पंवार, जिला पुलिस उप अधीक्षक सुभाषचंद्र ओझा, नगर परिषद आयुक्त मघराज डूडी, जिला परिवीक्षा और कल्याण अधिकारी गंगा चौधरी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी छगनलाल राठौड़ समेत पार्षदगण, युवा मतदाता, प्रबुद्धजन, विषय विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0