भारतीय जनता पार्टी द्वारा बायतु विधानसभा से बालाराम मूढ़ को प्रत्याशी घोषित करने के बाद से बालाराम मूढ़ लगातार बायतु विधानसभा क्षेत्र के एक-एक मंदिर मे जाकर धोक लगा रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा बायतु विधानसभा से बालाराम मूढ़ को प्रत्याशी घोषित करने के बाद से बालाराम मूढ़ लगातार बायतु विधानसभा क्षेत्र के एक-एक मंदिर मे जाकर धोक लगा रहे हैं।
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता गिड़ा
गिड़ा । मूढ़ द्वारा देव दर्शन यात्रा के तहत प्रत्येक मंदिर में धोक लगाकर खुशहाली की कामना के साथ ही भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने और भाजपा के प्रत्याशी को जिताने के लिए आमजन से चर्चा कर भाजपा के पक्ष मे समर्थन मांगा जा रहा है। देव दर्शन यात्रा के दौरान आमजन द्वारा मूढ़ का भव्य स्वागत किया जा रहा है। साथ ही जनता द्वारा भाजपा पार्टी की सरकार बनाने और पार्टी प्रत्याशी को भारी मतो से जिताने का विश्वास जताया जा रहा है। मूढ़ ने शनिवार को देव दर्शन यात्रा के तहत पूनियों का तला के जगदंबा मंदिर, सवाऊ पदमसिंह के ठाकुर जी व हनुमानजी मंदिर, सवाऊ मूलराज के महादेव मंदिर, जगदंबा माता मंदिर व हनुमान जी मंदिर, हीरा की ढाणीं के हनुमानजी मंदिर रामदेव जी मंदिर, दौलसिंह जी भोमिया मंदिर, पांचा की ढाणीं के जोगदयाल जी मंदिर, खोखसर पश्चिम के बालाजी मंदिर, खोखसर के बालाजी मंदिर, ठाकुर जी मंदिर, जगदंबा मंदिर, मल्लीनाथ जी मंदिर, वीर बिग्गा जी मंदिर, सच्चियाय माता मंदिर धांधुपुरा, आईमाता मंदिर जसोड़ो की ढाणीं कंकोलगढ के दर्शन कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इसी प्रकार मूंढ ने खोखसर पूर्व की थोरियों की ढाणीं मे स्थित हनुमानजी मंदिर, खारड़ा भारतसिंह के खेमाबाबा मंदिर, वांकल माता मंदिर, आकड़ेश्वर महादेव मंदिर, दानपुरा के खेमाबाबा मंदिर, जाखड़ा के हनुमानजी मंदिर, चिलानाडी के श्रीकृष्ण भगवान मंदिर और सोहड़ा में सगतसिंह भोमिया के थान के दर्शन कर धोक लगाई और क्षेत्र की खुशहाली की कामना करते हुए भारतीय जनता पार्टी की जीत की मन्नत मांगी। इस दौरान मूढ ने कहा कि पिछले पांच साल में कांग्रेस सरकार से त्रस्त जनता भाजपा को पूर्ण बहुमत से जिताएगी। जिससे राजस्थान मे पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी। इस दौरान मूढ़ ने आमजन से रूबरू होकर भाजपा को जिताने के लिए मत एवं समर्थन मांगा। इस दौरान सैकड़ो ग्रामीणों सहित भाजपा कार्यकर्ता साथ रहे।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0