जो पार्टी तेली समाज की मांगे पूरी करेगी समर्थन उसके साथ
जो पार्टी तेली समाज की मांगे पूरी करेगी समर्थन उसके साथ
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
जयपुर । राजस्थान मुस्लिम तेली समाज की जयपुर होटल आरको में महापंचायत की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें प्रदेश भर के तेली समाज के पदाधिकारीयों ने भाग लिया। सर्व सहमति से एक मांग पत्र का प्रस्ताव पास किया गया, अपना मांग पत्र भाजपा कांग्रेस दोनों पार्टियों के पास भेजा जो मांग पत्र पूरा करने का वादा करेगा राजस्थान भर की तेली समाज की महा पंचायत अपना फरमान जारी कर समाज को रहेगा उनका समर्थन करें। राजस्थान में तेली समाज मुस्लिम समाज में सबसे बड़ी जाती है हर जिला तहसील गांव में तेली समाज के लोग निवास करते हैं, जिनकी 20 लाख से अधिक आबादी है महापंचायत ने दोनों पार्टियों के नेताओं से समय मांगा था व्यस्त होने पर उनके प्रतिनिधि की तरफ से जवाब आया कि अपना मांग पत्र पार्टी कार्यालय में भेजा है आपके प्रतिनिधि से बुलाकर हम वार्ता करेंगे। इस बैठक में पूर्व जिला कलेक्टर युडी खान, प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल लतीफ आरको, पूर्व राज्य मंत्री अशरफ अली, पायलट अकबर खान, RAS अधिकारी रियाजुद्दीन, प्रोफेसर अब्दुल सत्तार, गुलाबु दिन, याकूब खान गंगापुर, पप्पू खिलजी पोकरण, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद सलीम बाड़मेर, इकबाल खान हनुमानगढ़, रईस खान गंगानगर, आसिफ गोरी मकराना, अनार दिन गोरी बीकानेर, सत्तार खान, अकबर खान पाली, शौकीन खोखर शिवगंज, पप्पू, सलीम खान जोधपुर, नदीम खान भरतपुर, हाजी अजमेरी धौलपुर, अकबर खान जयपुर, सुनील खान, इरफान खान अलवर, इमरान खान सीकर, मोइनुद्दीन अजमेर, सरादीन जैसलमेर, आमदीन फलोदी, जुबेर खा दौसा, हाजी कमरुदीन डेगाना, फारुक खा, आरीफ खान करौली सहित राज्य भर से तेली समाज लोग शामिल हुए।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0