वीरों के शौर्य के सम्मान व वीर पूर्वजों के शौर्य गुणों को आने वाली पीढ़ियों तक पहुचाने के साथ राजपूत प्रतिभाओं का सम्मान कर समाज की अन्य प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के ध्येय के साथ विजयादशमी पर्व पर दिनांक 24/10/2023 मंगलवार को देगराय मंदिर परिसर मे जैसलमेर के 11वें शासक व दूसरे शाके के महानायक महारावल दुर्जनशाल दूदोजी व वीरवर राज श्री तिलोकसीजी शौर्य दिवस समारोह व राजपूत प्रतिभा सम्मान समारोह का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया।
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता मनोहरसिंह भाटी
चांधन । इस समारोह मे गणमान्य लोगों के साथ आसपास के सभी गांवो के सर्व समाज की उपस्थिति ने समारोह को मेले का रूप दे दिया। हाथीसिंह मुलाना द्वारा मंच संचालन करते हुए देवी वंदना के साथ शुरुआत की गयी की उसके बाद वीर काव्य रचना डीगल रसावल के रचनाकार दीपसिंह ने अपनी ओजस्वी वाणी मे वीर दूदोजी व त्रिलोकसी के शौर्य और इतिहास से उपस्थित जनमानस को अवगत करवाया गया जिससे युवा पीढ़ी के साथ आने वाली पीढ़िया भी पूर्वजों के संस्कारों ओर शौर्य से परिचित होने के साथ उनके गुणों को अपने मन मे आत्मसात मे कर सके। इस कार्यक्रम मे उपस्थित गणमान्य लोगों मे डेलासर मठाधीश महादेवपूरी, कपुरिया मठाधीश विरमपूरी, पूर्व विधायक सांगसिंह, श्री क्षत्रिय युवक संघ के संभाग प्रमुख तारेनदरसिंह, रि.ऐएसपी किशनसिंह, समाज सेवी पवन कुमार सिंह, लखसिंह, रि.एसपी नाथूसिंह, इतिहासकार तनसिंह सोढ़ा, पर्यावरण प्रेमी सुमेरसिंह उपस्थित रहे ओर अलग अलग क्षेत्रों में अपनी मेहनत से अच्छे अंक, सरकारी सेवा में चयन, सरकार द्वारा सम्मानित होकर समाज का नाम रोशन करने वाली 300 राजपूत प्रतिभाओं का सम्मान किया। पूर्व विधायक सांगसिंह व रि.ऐएसपी किशनसिंह ने कम समय मे इस आयोजन का सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए आयोजन सदस्यों की प्रशंसा की। उपस्थित गणमान्य लोगों द्वारा सामाजिक कुरीतियों को छोड़कर समाज हित मे आने वाली पीढ़ियों को आगे रखने का आव्हान करते हुए समाज की एकता मे ऐसे कार्यक्रमों की महत्ता जताते हुए राजपूत समाज को एकता का संदेश दिया।

टिप्पणियाँ 0