वीरों के शौर्य के सम्मान व वीर पूर्वजों के शौर्य गुणों को आने वाली पीढ़ियों तक पहुचाने के साथ राजपूत प्रतिभाओं का सम्मान कर समाज की अन्य प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के ध्येय के साथ विजयादशमी पर्व पर दिनांक 24/10/2023 मंगलवार को देगराय मंदिर परिसर मे जैसलमेर के 11वें शासक व दूसरे शाके के महानायक महारावल दुर्जनशाल दूदोजी व वीरवर राज श्री तिलोकसीजी शौर्य दिवस समारोह व राजपूत प्रतिभा सम्मान समारोह का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया।