निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर में गंभीर रोगों सहित विभिन्न बीमारियों का होगा इलाज, मरीजों को निःशुल्क व सुलभ राहत पहुंचाना क्लब का मुख्य उद्देश्य : सौरव जैन
निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर में गंभीर रोगों सहित विभिन्न बीमारियों का होगा इलाज, मरीजों को निःशुल्क व सुलभ राहत पहुंचाना क्लब का मुख्य उद्देश्य : सौरव जैन
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता बाड़मेर
बाड़मेर । बाड़मेर शहर के सेवा सदन में रविवार को आयोजित होने वाले एक दिवसीय मल्टी स्पेशलिटी निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर को लेकर लायंस क्लब बाड़मेर की विशेष बैठक सुमेर गौशाला के अध्यक्ष समाजसेवी किशनलाल वडेरा, लायंस क्लब के रीजनल चेयरमैन एडवोकेट मुकेश जैन, डा पंकज विश्नोई व ऑल इंडिया कौमी एकता कमेटी के महामंत्री अबरार मोहम्मद के सानिध्य में क्लब के वरिष्ठ अध्यक्ष सौरभ जैन की अध्यक्षता में स्थानीय जैन भोजनशाला में आयोजित हुई। बैठक में मरीजों, पीडितों सहित हर जरूरतमंद व्यक्ति को निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर से राहत मिले और शिविर के दौरान सुलभ व बेहतर चिकित्सा व्यवस्था हो इसको लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया। वहीं आस पास ग्रामीण इलाकों में प्रचार प्रसार व तैयारियां जोरों पर जारी है।
क्लब के अध्यक्ष सौरभ जैन ने कहा कि क्लब का मुख्य उद्देश्य मरीजों, पीडितों सहित जरूरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क और सुलभ इलाज मुहैया कराना है।
इस अवसर पर क्लब के सचिव मुकेश वडेरा ने बताया कि निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर में अति गंभीर बीमारियों सहित अन्य बीमारियों का स्पेशलिटी चिकित्सकों द्वार निःशुल्क जांच परामर्श व इलाज किया जायेगा। शिविर में अहमदाबाद के रतन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सुपर स्पेशलिटी चिकित्सकों सहित अनुभवी चिकित्सकों की टीम सेवाएं देंगी। वहीं इस दौरान बेहद रियायत दर पर विभिन्न इन्वेस्टिगेशन की सुविधा भी रहेगी।
इन बीमारियों का होगा निःशुल्क इलाज: अबरार मोहम्मद ने बताया कि शिविर के दौरान सुपर स्पेशलिटी चिकित्सकों द्वारा मस्तिष्क स्पाइनल, कैंसर रोग, घुटना रिप्लेसमेंट, रीढ़, हड्डी, जोड़ संबंधी समस्या, बाल रोग सर्जरी, किडनी, एवं पथरी रोग, पेट - आंत रोग सहित फेफड़ो, मधुमेह शुगर इत्यादि रोगों का इलाज किया जायेगा।
ये चिकित्सक देंगे सेवाएं:
साथी रक्तदाता समूह की शांति चौधरी ने बताया कि शिविर के दौरान हड्डी रोग सर्जन डा विपिन आर शाह, पेट व आंत रोग विशेषज्ञ डा नयन शाह, ब्रेन व स्पाइनल सर्जन डा पीयूष पटेल व तेजस पटेल, कैंसर सर्जन उर्विश शाह, शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डा हितेश गांधी, किडनी और मूत्र रोग विशेषज्ञ सर्जन डा कुश शाह, जॉइंट रिप्लेसमेंट कुणाल बी शाह, सांस, अस्थमा, दम व टीबी विशेषज्ञ डा धवल पंखानिया सहित अनुभवी चिकित्सकों की टीम सेवाएं देगी।
इस अवसर पर लायंस क्लब के पूर्व सचिव सचिव संजय जैन, शेखर जैन, बंशीधर वडेरा, गणपतलाल भंसाली, नवनीत सुखानी, संजय सिंघवी, पुरषोत्तम सोलंकी, रामलाल जैन, मुकेश बरडिया, गिरीश सोनी, रफीक मोहम्मद कोटवाल इत्यादि मौजूद रहे।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0