रीको ने मतदाता जागरुकता के लिए लगाए बैनर्स एवं होर्डिग्स
रीको ने मतदाता जागरुकता के लिए लगाए बैनर्स एवं होर्डिग्स
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता बाड़मेर
बाड़मेर । स्वीप टीम की और से निर्मित स्वीप सांप सीढ़ी आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करने का रोचक एवं प्रभावी तरीका है। बालोतरा की जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक शिक्षा बालोतरा सीमा शर्मा ने राबाउमावि बालोतरा में स्वीप टीम की ओरा से आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में स्वीप सांप सीढ़ी में खिलाड़ी के रूप में भाग लेकर यह बात कही।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी सीमा शर्मा ने स्वीप टीम एवं विद्यालय की बालिकाओं के साथ स्वीप सांप सीढ़ी खेली तथा रोचक तरीके से मतदाता जागरूकता के प्रयास की सराहना की। उन्होनें कहा कि मतदाता जागरूकता का संदेश घर-घर तक पहुंचाए और मिशन 75 प्लस को सफल बनाए। स्वीप टीम सदस्य डॉ. रामेश्वरी चौधरी ने खेल-खेल में बालकों को मताधिकार का महत्व समझाते हुए कहा कि बालिकाएं परिवार एवं समाज में सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के साथ निर्वाचन विभाग की ओर से किए गए नवाचारों की जानकारी भी दें। इस दौरान स्वीप टीम सदस्य कैलाश ठाकुर ने चुनाव आयोग की ओर सेउआगामी विधानसभा चुनावो के दौरान मतदाताओं के लिए बनाए गए सी-विजिल, केवाईसी, सक्षम ,वोटर हैल्प लाइन एप्स की जानकारी दी तथा अधिकाधिक लोगों को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर उपयोग करने का आह्वान किया।
रीको ने लगाए मतदाता जागरूकता के बैनर्स:
रीजनल मैनेजर सुशील कटारिया एवं सहायक स्थल अभियंता मुल्तानराम प्रजापत ने बताया कि रीको बालोतरा के कार्यालय में आने वाले आमजनों को राष्ट्रहित के लिए मतदान का महत्व समझाने एवं जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत कार्यालय परिसर में हॉर्डिंग्स लगाए है। इस दौरान स्वीप टीम सदस्य डॉ. रामेश्वरी चौधरी एवं कैलाश ठाकुर भी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक क्षेत्र जैसे बस स्टैण्ड पर भी मतदाता जागरूकता के लिए बैनर्स लगाकर विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान प्रतिशत बढ़ोतरी का आह्वान किया है।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0