क्षेत्र की बायतु पनजी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बायतु पनजी में शनिवार को नो बैग डे के अवसर पर योग हर विद्यालय द्वार कार्यक्रम के तहत पतंजलि युवा भारत बाड़मेर द्वारा एकदिवसीय निशुल्क योग शिविर का आयोजन करवाया गया।
क्षेत्र की बायतु पनजी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बायतु पनजी में शनिवार को नो बैग डे के अवसर पर योग हर विद्यालय द्वार कार्यक्रम के तहत पतंजलि युवा भारत बाड़मेर द्वारा एकदिवसीय निशुल्क योग शिविर का आयोजन करवाया गया।
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
शौकत सोलंकी
बायतु । विद्यालय के प्रधानाचार्य रेखाराम चौधरी ने बताया कि पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित योगाचार्य महिपाल कमेड़िया ने विद्यार्थियों को योग की विभिन्न मुद्राओं एवं प्राणायाम करवाकर योग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि योग से स्वस्थ, समृद्ध, चरित्रवान और संस्कारवान समाज और राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है। परीक्षा के समय में कैसे तनावमुक्त रहा जा सके इसके लिए प्राणायाम के तरीके बताये गये। साथ ही विभिन्न योगानुसार आसन के साथ भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम-विलोम एवं भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास करवाया। इस मौके पर विद्यार्थियों को पेड़ लगाने, नशा नहीं करने, बड़ों की सेवा करने एवं देश और समाज हित में कार्य करने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम के अंत में सिंहासन एवं हास्यासन करवाकर पूरा माहौल योगमय कर दिया। इस मौके पर व्याख्याता मुकनाराम, खेराजराम, हेमराज, जीतू, वरिष्ठ अध्यापक आईदानसिंह, विमला चौधरी, गीतारानी, जोगाराम, सुनीता चौधरी, मूली, द्वारिका प्रसाद, तेजाराम, प्रेमाराम, पदमाराम, महेंद्र कुमार, मोहनसिंह सहित विद्यालय स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0