दो नव क्रमोनत विद्यालय, छह नवीन राजस्व ग्राम एवं एक नवीन सड़क का लोकार्पण करेंगे विधायक हरीश चौधरी संवाददाता शहीद मंसूरी गिड़ा। पंचायत समिति के नवसृजीत ग्राम पंचायत निंबा की ढाणी के नवीन पंचायत कार्यालय भवन का लोकार्पण कार्यक्रम आज प्रातः दस बजे विधायक हरीश चौधरी के मुख्य आतिथ्य, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी की अध्यक्षता एवं गिड़ा प्रधान जानकी चौधरी के विशिष्ट आतिथ्य आयोजित होगा। सरपंच प्रतिनिधि टीकमा राम लेघा ने बताया कि लंबे समय से पंचायत की मांग के चलते आज वह घड़ी आ गई है जिसका आमजन को कई वर्षों से इंतजार था। नवीन ग्राम पंचायत सृजित होने से पंचायत के आमजन को सुविधा एवं विकास में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने आगे बताया कि स्थानीय विधायक हरीश चौधरी ने हर आमजन की वाजिद मांग से कभी इंकार नहीं किया एवं हर जरूरतमंद को उनकी आवश्यकता अनुसार मदद की। आज हमारे ग्राम पंचायत निंबा की ढाणी के नए पंचायत भवन का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया जाएगा, साथ ही हमारी ग्राम पंचायत की नव क्रमोनत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिल्लानाडी एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निंबा की ढाणी एवं 6 नए राजस्व गांव महादेव नगर, बालाजी नगर, रामदेव नगर, विश्वकर्मा नगर, माकड़ों की ढाणी, सियोलों व हुड्डों की ढाणी एवं सुथारो की ढाणी से सियोलाें व माकड़ों की ढाणी तक नवीन डामर सड़क करवाई, जिनका आज विधायक हरीश चौधरी के कर कमलों द्वारा लोकार्पण किया जाएगा। लोकार्पण कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि सिमरथा राम बेनीवाल प्रधान बायतु, अमित कुमार विकास अधिकारी गिड़ा, शंकर लाल मेघवाल उप प्रधान गिड़ा,लक्ष्मण राम डेलू पूर्व प्रधान गिड़ा ,खेराज राम हुडा जिला परिषद सदस्य, हनीफ खान कांग्रेस मंडल अध्यक्ष गिड़ा,भैराराम खोड़ सरपंच संघ अध्यक्ष गिड़ा सहित समस्त पंचायत समिति सदस्य गिड़ा,समस्त वार्ड पंच ग्राम पंचायत निम्बा की ढाणी,समस्त नजदीकी ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहेंगे।
टिप्पणियाँ 0