संवाददाता बाड़मेर बाड़मेर। पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम का यौमे पैदाइश उत्साह और उमंग के साथ धूम धाम से मनाया जाएगा। वहीं इस दौरान मुस्लिम समुदाय द्वारा विशाल जुलूस ए मोहम्मदी निकाले जाने का निर्णय लिया गया। मुस्लिम इंतजामिया कमेटी द्वारा शहर की तमाम मस्जिदों के पेश इमाम की विशेष बैठक आयोजित हुई। जिसमें प्रत्येक मोहल्ले से नबी की आन, बान और शान में जत्था निकालकर जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल होने की चर्चा की गई। इस अवसर पर मुस्लिम इंतजामिया कमेटी सदर मोहम्मद मंजूर कुरेशी व जामा मस्जिद के पेश इमाम हाजी लाल मोहम्मद सिद्दीकी ने डोर टू डोर मोहल्लों का दौरा कर लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान बीदासर हालेपोत्रा बस्ती, इंद्रा कॉलोनी मगरा स्थित मस्जिद इमाम हसन इत्यादि मोहल्ला में जाकर कमेटी और आमजन से मुलाकात कर ईद मिलादुन्नबी महापर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की गई। इस दौरान युवाओं ने जोश दिखाते हुए जत्थे के रूप में जुसलू ए मोहम्मदी में शामिल होने की बात कही। बाल मुबारक की होगी जियारत: मीटिंग में राय मशविरा कर गरीब नवाज इंद्रा कॉलोनी कमेटी को नबी की बाल मुबारक जियारत का जिम्मा सौंपा गया।। इस अवसर पर मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के मीडिया प्रभारी अबरार मोहम्मद, गरीब नवाज मगरा इंद्रा कॉलोनी के सदर मोहम्मद शरीफ कुरेशी, जियाउल मुस्तफा मदरसा के सदर कमरूदीन कुरेशी, बहादुर शाह कोटवाल, हाजी मुख्तियार गौरी, शाह मोहम्मद कोटवाल, मुख्तियार भाई नियारगर, मुराद अली कुरेशी, शाकिर कुरेशी, शेर मोहम्मद सिपाही सहित कई युवा मोमीन भाई मौजूद रहे।