शौकत सोलंकी पाटोदी। क्षेत्र में ऊर्जा तंत्र के आधारभूत ढांचे को सुदृढ करने के लिए नवातला में दो करोड़ 70 लाख की स्कीम से 33 केवी जीएसएस स्थापित करने के कार्य शुरू किया गया यह बात कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य व बायतु विधायक हरीश चौधरी ने नवातला में सोमवार को शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि सरकारी पैमाने बदल कर जनता की समस्या को समझते हुए बायतु की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए दूर दराज ढाणियों की लम्बी दुरी पर रहने विद्युत सप्लाई में बड़ी समस्या को देखते हुए 33 केवी के जीएसएस की जरूरत रहती है इसलिए नवातला में 33 केवी के जीएसएस बनाये जाने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि नवातला में 33 केवी जीएसएस के स्थापित होने से पाटोदी इलाके के 14 गांव लाभान्वित होंगे और परेऊ से नवातला 15 किमी. की 33 केवी लम्बी लाइन बिछाई जाएगी जिसकी लागत दो करोड़ 70 लाख होंगी जिसमें पॉवर ट्रांसफॉर्मर, विधुत लाइन लगेगी। विधायक चौधरी ने कहा कि इस कार्य का टेंडर लगने के बाद आज कार्य शुरू होने पर सभी को बधाई। उन्होंने कहा कि पाटोदी क्षेत्र में आज से पांच साल पूर्व केवल 16 ट्यूबवेल थे और इस कार्यकाल में बिना भेदभाव 120 ट्यूबवेल खुदवाए गए। विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के आम जनता की भावनाओं के अनुरूप काम हुआ और नवातला कार्यक्रम के दौरान ही विधायक चौधरी ने नवातला में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोले जाने की स्वीकृति की खुशखबरी देते हुए ग्रामीणों बधाई दी। इस अवसर पर विधायक चौधरी ने कहा कि नवातला में सात ट्यूबवेल खुदवाए गए और दो नए राजस्व गाँवो का सृजन कर नई डामरीकरण सड़कों की स्वीकृति मिली। इसी तरह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवातला में 44 लाख रूपये की लागत से चार भवनों का निर्माण करवाया, उन्होंने कहा कि विधायक कोष से 10 लाख की लागत से दो मदरसों के लिए हॉल का निर्माण करवाया। वहीं स्टेट हाइवे को नवातला से जोड़ा गया।
टिप्पणियाँ 0