गिड़ा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पूनियों का तला पर सोमवार को दीपावली स्नेहमिलन समारोह के अवसर पर नवचयनित कमांडो प्रताप सिंह भाटी और पशु चिकित्सक हरीश लोल का प्रधानाध्यापक बाबूलाल जाखड़, ग्रामवासी नेना राम साईं और जोगराज सिंह भाटी सहित कई युवा साथियों ने माला और साफा पहना कर सम्मान किया।
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
शौकत सोलंकी
बायतु । कमांडो प्रताप सिंह ने कहा जिस दिन गांव का सपूत प्रेम सिंह सारण शहीद हुए थे उसी दिन यह संकल्प लिया था की भारत माता की सेवा करने सेना में जाऊंगा। इसके बाद सेना में भर्ती के लिए कड़ी मेहनत शुरू कर दी थी। सेना में कमांडो बन कर सपना पूरा किया।
इस दौरान हनुमानराम, देवेंद्रसिंह, हुकमाराम, जेठाराम, सज्जनसिंह, टीकमाराम, जितेंद्र, पदम किशोर, दमा राम, रविंद्र, मूला राम और कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ 0