गिड़ा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पूनियों का तला पर सोमवार को दीपावली स्नेहमिलन समारोह के अवसर पर नवचयनित कमांडो प्रताप सिंह भाटी और पशु चिकित्सक हरीश लोल का प्रधानाध्यापक बाबूलाल जाखड़, ग्रामवासी नेना राम साईं और जोगराज सिंह भाटी सहित कई युवा साथियों ने माला और साफा पहना कर सम्मान किया।