क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरसाली नाडी मुख्यालय पर शारदीय नवरात्रा पर नवयुवक गरबा मंडल व त्रिमूर्ति धाम मंदिर की मेजबानी में त्रिमूर्ति धाम मंदिर में आयोजित नवरात्रा गरबा समापन व एक शाम मां जगदम्बा तथा रामदेवजी महाराज के नाम भजन संध्या सहित विजयादशमी पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
शौकत सोलंकी
बायतु । सामाजिक कार्यकर्ता चेतन सेंवर ने बताया कि श्री जसनाथ आश्रम कोलू के मठाधीश महन्त जेठनाथ महाराज व पुजारी अचलाराम शर्मा के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में गोस्वामी एंड पार्टी ने मां जगदम्बा, रामदेवजी महाराज के सुरमयी भजनों प्रस्तुतियां दी।
साथ ही गांव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों, गरबा नृत्य कलाकारों, व भामाशाहों को पुरस्कृत किया गया।
जागरण में महन्त जेठनाथ जी महाराज, पुजारी अचलाराम शर्मा, पुर्व सरपंच खेताराम गोदारा, सरपंच प्रतिनिधि हुकमाराम गोदारा, रामाराम गोदारा, रिडमलराम, मगाराम सियाग, मोहनलाल मेगवाल, आईदानराम सेंवर, मगाराम थाकण, राजकुमार, मगराज गोदारा, खरथाराम सुथार, पदमाराम लेघा, शैतान सिंह, अनोपाराम बेनीवाल, हेमाराम गोदारा, मोटाराम लेघा, भैराराम गोदारा, पप्पूराम, ओमप्रकाश गोदारा, सवाईराम सहित भक्तगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ 0