क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरसाली नाडी मुख्यालय पर शारदीय नवरात्रा पर नवयुवक गरबा मंडल व त्रिमूर्ति धाम मंदिर की मेजबानी में त्रिमूर्ति धाम मंदिर में आयोजित नवरात्रा गरबा समापन व एक शाम मां जगदम्बा तथा रामदेवजी महाराज के नाम भजन संध्या सहित विजयादशमी पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।