बायतु। गाँवो के विकास में ग्राम पंचायत महत्वपूर्ण इकाई होती हैं इसलिए ग्राम पंचायतों को सुदृढ़ीकरण करने का लाभ गाँव के अंतिम छोर पर बेठे व्यक्ति को मिलता है। य़ह बात पूर्व राजस्व मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी ने ग्राम पंचायत माडपुरा बरवाला के नव निर्मित पंचायत भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में बोलते हुए कहीं। चौधरी ने कहा कि इस नये नक्शे के अनुरूप पंचायत भवन बन जाने से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ एक ही छत के नीचे मिलना शुरू हो जायेगा। उन्होंने माडपुरा बरवाला ग्राम पंचायत मे ग्रामीणों की मांग के अनुरूप विभिन्न सुविधाएं जुटाने की बात कही। बायतु प्रधान सिमरथा राम चौधरी ने कहा कि विभिन्न विकास योजनाओं की आज माडपुरा बरवाला ग्राम पंचायत को सौगातें मिली है जिससे विकास के आयाम स्थापित होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले नव स्वीकृत सियागो की ढाणी डामरीकरण सड़क मार्ग का शिलान्यास किया गया। इस कार्य के लिए देवा राम सियाग ने हरीश चौधरी का आभार जताते हुए कहा कि सियागो की ढाणी तक डामरीकरण सड़क मार्ग का सत्तर सालों से इंतजार था तथा दो सौ घरों की आबादी रास्ता नहीं होने के कारण अभावों मे जीवन यापन करने को मजबूर थे। ग्राम पंचायत भवन के उद्घाटन के बाद नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माडपुरा बरवाला का लोकार्पण किया गया। वही विधायक कोटे से स्वीकृत स्मार्ट क्लास भवन का भी उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री आईदान चौधरी, विकास अधिकारी अमित चौधरी, सरपंच भीया राम मेघवाल, चेना राम कडवासरा, एडीईओ देवा राम सियाग, सीबीईओ महेन्द्र कुमार डऊकिया, पीईओ गोपाल राम भादू, शिक्षाविद लिखमाराम भाम्भू उपस्थित रहे।