मंत्री ने पोकरण विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया संवाददाता पोकरण पोकरण। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद शनिवार को पोकरण विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने नव गठित ग्राम पंचायत ढाकल वाला, आकलवाला के भवन का लोकार्पण एवं जालूवाला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व नाचना में इंदिरा रसोई की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कॉलेज, स्कूल, आईटीआई, आवासीय विद्यालय, छात्रावास, सीएचसी, पीएचसी, सब सेंटर, ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति का गठन किया गया है। जहां आमजन को अपने घर के नजदीक ही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पोकरण के लोगों को हर छोटे काम के लिए जैसलमेर जाना पड़ता था आज नए ब्लॉक बन गए। पोकरण में जिला परिवहन कार्यालय, एएसपी ऑफिस, जिला अस्पताल सहित अन्य तमाम प्रकार के प्रशासनिक ऑफिस खोले हैं जहां क्षेत्र की जनता को इसका सीधा लाभ मिल रहा है। मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि राजस्थान सरकार ने आमजन को राहत देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जाँच योजना, अन्नपूर्णा योजना, इंदिरा रसोई योजना, प्रशासन गांव /शहरों के संग अभियान सहित अन्य योजनाओं एवं अभियान से सूबे की जनता को लाभान्वित किया है। राज्य सरकार आमजन को राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्री ने इंदिरा रसोई पर टोकन कटाकर किया 8 रुपए में भोजन: कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने नाचना में इंदिरा रसोई का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने इंदिरा रसोई काउंटर पर जाकर 8 रुपए का टोकन कटाकर भोजन किया। उन्होंने कहा कि इंदिरा रसोई में महज 8 रुपए में पौष्टीक एवं गुणवत्ता युक्त आहार मिल रहा है। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की हमेशा गरीब एवं जरूरतमंद को केंद्र बिंदु मानकर योजनाएं बनाने की सोच रही है। आज सूबे में इंदिरा रसोई से हर व्यक्ति को भर पेट भोजन मिल रहा है, कोई भूखा नहीं सो रहा है। मंत्री ने हर घर जल कनेक्शन के कार्यों का शिलान्यास किया : अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन विभाग मंत्री शाले मोहम्मद ने जल जीवन मिशन के तहत 806 लाख की लागत से जालुवाला, जांभा ग्राम, करनेवाला, जसानीपुरा, करणपुरा के हर घर कनेक्शन के कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर घर तक़ नहरी पानी पहुंचाना उनका उद्देश्य है।