अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया संवाददाता पोकरण पोकरण। अल्पसंख्यक मामलात शाले मोहम्मद ने सोमवार को नव गठित ग्राम पंचायत गुन्दाला के भवन का लोकार्पण किया तथा रायपालो की ढाणी ग्राम पंचायत झलारिया में स्कूल कार्य, सड़क, टिन शेड, कचरा संग्रहण केंद्र सहित अन्य विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण किए। इस दौरान आमजन को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आमजन के कल्याण के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों से ग्रामीणों को बहुत सी समस्याओं से राहत मिलेगी साथ ही इनके दूरगामी परिणाम भी सकारात्मक होंगे। उन्होंने वहां मौजूद सभी पात्र लोगों से राज्य सरकार द्वारा संचालित स्थाई महंगाई राहत कैंप में पंजीकरण करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि आमजन को महंगाई से राहत दिलाना तथा राज्य को 2030 तक एक अग्रणी राज्य बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है और सरकार इस दिशा में पूरी तत्परता से कार्य कर रही हैं। उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं का जिक्र करते हुए सरकार की जनकल्याण की मंशा से अवगत करवाया साथ ही बताया कि राज्य सरकार द्वारा 2030 तक राज्य को अग्रणी राज्य बनाने के लिए मिशन 2030 विजन दस्तावेज का संकलन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न माध्यमों द्वारा हर वर्ग से सुझाव लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के माध्यम से जहां राज्य सरकार राज्य की महिलाओं को सशक्त एवं तकनीकी रूप से सुदृढ़ कर रही हैं वहीं राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों के माध्यम से सरकार ने सुदूर क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को भी मंच उपलब्ध करवाया है। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद भी किया और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान संबंधित क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि,अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ 0